herzindagi
know how to buy good sweet corn tips

फ्रेश स्वीट कॉर्न खरीदने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग ट्रिक्स

अगर आप भी फ्रेश और टेस्टी स्वीट कॉर्न खाने का शौक रखते हैं तो मार्केट से बेस्ट स्वीट कॉर्न खरीदने के लिए आप इन अमेजिंग ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-27, 16:51 IST

How To Pick Good Sweet Corn: स्वीट कॉर्न खाना आजकल बहुत से लोग खाना पसंद करते हैं। स्वीट कॉर्न को फाइबर, मिनरल्स और विटामिन युक्त भी माना जाता है। इसलिए कई लोग इसे सेहत के लिए एक बेस्ट आहार भी मानते हैं।

अमूमन स्वीट कॉर्न खरीदने के लिए हम और आप मार्केट का रुख करते हैं, क्योंकि घर पर उगाना काफी लोगों को आसान नहीं लगता है। ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि फ्रेश और टेस्टी स्वीट कॉर्न खरीदने के क्या-क्या टिप्स हो सकते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से फ्रेश और टेस्ट स्वीट कॉर्न खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

स्वीट कॉर्न का कवर चेक करें

how to buy good sweet corn from market

अगर आप फ्रेश और टेस्टी स्वीट कॉर्न खरीदना चाहते हैं तो फिर सबसे आसान टिप्स है कवर को चेक करना। जी हां, कहा जाता है कि फ्रेशस्वीट कॉर्न के कवर ग्रीन होते हैं और अंदर का भाग भी ग्रीन होता है।

अगर आप मार्केट से स्वीट कॉर्न खरीद रहे हैं उसका कवर येल्लो रंग का है तो फिर आपको उसे खरीदने से बचना चाहिए। येल्लो कवर वाले स्वीट कॉर्न अक्सर अंदर से ताजा नहीं होता है। अगर स्वीट कॉर्न फ्रेश नहीं है तो कवर कई बार कवर ब्राउन रंग का भी होता है।

इसे भी पढ़ें:ताजे फल खरीदने के लिए दिल्ली की इन 4 बाजार का लगाएं चक्कर

स्वीट कॉर्न का रेशा चेक करें

how to buy good sweet corn tips

अगर आपने द्या दिया होगा तो लगभग हर कॉर्न में रेशा ज़रूर होता है जो कवर के बाद होता है। स्वीट कॉर्न का रेशा हमेशा कोमल और ग्रीन रंग हा होता है। अगर स्वीट कॉर्न का रेशा ब्राउन कलर का हो तो उसे खरीदने से आपको बचना चाहिए।(स्वादिष्ट खजूर खरीदने के ट्रिक्स)

स्वीट कॉर्न का रेशा चिपचिपा होता है। रेशा और कॉर्न को सूंघने पर मीठी महक आती है। ऐसे में फ्रेशऔर टेस्टी स्वीट कॉर्न खरीदने से पहले इस को टिप्स को ज़रूर फॉलो करें।

दाने को उंगली से दबाकर देखें

How and When to Pick Sweet Corn

एक फ्रेश और टेस्टी स्वीट कॉर्न की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है स्वीट कॉर्न के दाने को दबाकर चेक करना। जी हां, कई लोगों का माना है कि स्वीट कॉर्न के दाने को जब नाख़ून से दबाकर चेक करते हैं तो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दूध की तरह प्रदार्थ निकलता है।

जी हां, अगर स्वीट कॉर्न फ्रेशहो तो उसे प्रेस करने पर दूध निलकता है और अगर स्वीट सही नहीं तो तो नाख़ून से दाने को दबाने पर दबाता भी नहीं और न ही दूध की तरह पदार्थ निकलता है।

डंठल चेक करें

How To Pick Good Sweet Corn

फ्रेश स्वीट कॉर्न चेक करने का सबसे आसान टिप्स डंठल को चेक करना भी होता है। जी हां, अगर स्वीट कॉर्न फ्रेश होता है तो उसका डंठल यानी धड़ फ्रेस और ग्रीन होता है। अगर कॉर्न का डंठल ब्राउन हो तो फिर आपको उसे खरीदने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:केरल की इन 3 स्वीट रेसिपीज से लगाएं स्वाद में तड़का, उंगलियां चाटते रह जाएंगे


दाग-धब्बे चेक करें

फ्रेश और टेस्टी स्वीट कॉर्न खरीदने से पहले दाग-धब्बे को चेक करना भी बहुत ज़रूरी है। इसलिए स्वीट कॉर्न खरीदने से पहले कॉर्न के ऊपरी हिस्से को हटाकर चेक करें। कई बार कॉर्न का कवर तो ठीक दिखाई देता है, लेकिन दाने पर दाग-धब्बे लगे होते हैं।(खीरे के छिलके को फेंकें नहीं?)

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से फ्रेशऔर टेस्टी स्वीट कॉर्न खरीद सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।