किचन की सफाई का कपड़ा हो गया है चिपचिपा? चिकनाई निकालने के लिए धोते वक्त करें ये काम

किचन स्लैब और गैस स्टोव साफ करने वाला कपड़ा यदि बहुत ज्यादा गंदा और चिपचिपा हो गया है, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे किचन टावल की चिकनाई को दूर किया जा सकता है।
image

क्या आपको पता है कि आपके बर्तनों, स्लैब, गैस स्टोव, आदि की सफाई का कपड़ा या माइक्रोफाइबर क्लॉथ, जो हर दिन रसोई को चमकाने में जुटा रहता है, उसमें खुद कितनी गंदगी जमा हो जाती है। एक समय के बाद ग्रीस, तेल के दाग और जिद्दी चिकनाई के कारण उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। वह कपड़ा न तो ठीक से सूखता है, न धोने के बाद भी साफ लगता है। आखिर ऐसा क्यों होता है? ऐसा उसमें जमी हुई चिकनाई से होता है, जो सामान्य डिटर्जेंट से भी साफ नहीं होती।

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपका सफाई का कपड़ा पहले जैसा साफ नहीं हो पाता, तो घबराएं नहीं। कुछ बेहद आसान घरेलू उपायों से आप इसे फिर से साफ, फ्रेश और ग्रीस-फ्री बना सकती हैं। इस लेख में जानिए वो खास टिप्स और तरीके, जो न सिर्फ चिपचिपाहट हटाएंगे बल्कि कपड़े की शेल्फ भी बढ़ाएंगे।

गरम पानी और सिरके का कमाल

अगर आपका किचन टॉवेल या माइक्रोफाइबर क्लॉथ बार-बार धोने के बाद भी चिपचिपा और बदबूदार रहता है, तो यह घरेलू तरीका आपके बहुत काम आएगा। सफेद सिरका एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर और डिग्रीजर होता है, जो ग्रीस और बैक्टीरिया दोनों को साफ करने की क्षमता रखता है। जब इसे गरम पानी के साथ मिलाया जाता है, तो इसका असर और भी दोगुना हो जाता है।

how to wash kitchen towels with hot water and vinegar

कैसे करें इस्तेमाल:

  • सबसे पहले एक बाल्टी या बड़ा टब लें और उसमें इतना पानी भरें कि कपड़ा पूरी तरह डूब जाए।
  • पानी को एक उबाल आने दें और फिर आंच को बंद कर दें।
  • इस गर्म पानी में 1 कप सफेद सिरका डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  • अब अपने चिपचिपे, ग्रीसी कपड़े को इस मिश्रण में 30 से 40 मिनट तक भिगोकर छोड़ दें।
  • चाहें तो बीच-बीच में कपड़े को हल्के हाथों से मसलते रहें, ताकि ग्रीस ढीली हो जाए।
  • इसके बाद कपड़े को बाल्टी से निकालें और नॉर्मल डिटर्जेंट या साबुन से अच्छे से धो लें।
  • कपड़े को अच्छी धूप में सुखाना न भूलें। इससे बदबू पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

पुरानी छाछ से हटाएं ग्रीस

जब भी बात आती है चिकनाई और बदबू हटाने की, तो हम अमूमन महंगे केमिकल या केबिनेट में रखे क्लीनर की तरफ भागते हैं। लेकिन हमारे रसोईघर में ही इसका उपाय मिल सकता है। आप पुरानी एक्सपायर्ड छाछ से टॉवल की गंदगी दूर कर सकती हैं।

छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड और नेचुरल एंजाइम्स ग्रीसी मैल को तोड़ने में सक्षम होते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह पूरी तरह नेचुरल और केमिकल-फ्री तरीका है।

कैसे करें इस्तेमाल-

  • पुरानी खट्टी छाछ लें और उसमें एक कप पानी डालकर अच्छे से मिला लें।
  • उस कपड़े को लें जो ग्रीस से चिपचिपा हो चुका है या जिससे बदबू आती हो।
  • अब छाछ को सीधे उस कपड़े पर डालें और ग्रीसी हिस्सों पर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • कपड़े को ऐसे ही 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि छाछ की एसिडिटी अपना काम कर सके।
  • अब एक बाल्टी गर्म पानी तैयार करें और उसमें कपड़ा डालकर कुछ मिनट भिगोएं।
  • फिर सामान्य डिटर्जेंट या साबुन लगाएं। कपड़े को ब्रश से स्क्रब करके धो लें। इसे तेज धूप में सूखाने के बाद ही इस्तेमाल करें।

किचन टावल को ग्रीसी नहीं होने देंगे ये तरीके-

किचन का कपड़ा गंदा या ग्रीसी इसलिए होता है, जब उसे ढंग से धोया नहीं जाता। बस पानी से उसे भिगो देना काफी नहीं है। उसके लिए ये तरीके अपनाएं-

how to prevent towels to get greasy

  • एक ही कपड़े या टावल से हर चीज साफ न करें। एक से स्लैब और टाइल्स साफ करें। एक से बर्तन और एक से अप्लायंस या टूल्स।
  • हर दिन की धुलाई से सिर्फ ऊपरी गंदगी निकलती है, पर अंदर की चिकनाई और बदबू को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार डीप क्लीन करना जरूरी है।
  • टॉवल को नमी वाली जगहों पर सुखाने से उनमें बदबू और कीटाणु पनपते हैं। कपड़े को धोने के बाद धूप में जरूर सुखाएं।
  • टॉवल पर अगर तुरंत दाग लग जाए, तो उसे तुरंत साफ करें। दाग वाली जगह पर मोटा नमक और नींबू रगड़ें। कुछ मिनट बाद गर्म पानी से धो दें। इससे दाग पुराना नहीं होगा।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजदिंगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP