क्या आपको पता है कि आपके बर्तनों, स्लैब, गैस स्टोव, आदि की सफाई का कपड़ा या माइक्रोफाइबर क्लॉथ, जो हर दिन रसोई को चमकाने में जुटा रहता है, उसमें खुद कितनी गंदगी जमा हो जाती है। एक समय के बाद ग्रीस, तेल के दाग और जिद्दी चिकनाई के कारण उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। वह कपड़ा न तो ठीक से सूखता है, न धोने के बाद भी साफ लगता है। आखिर ऐसा क्यों होता है? ऐसा उसमें जमी हुई चिकनाई से होता है, जो सामान्य डिटर्जेंट से भी साफ नहीं होती।
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपका सफाई का कपड़ा पहले जैसा साफ नहीं हो पाता, तो घबराएं नहीं। कुछ बेहद आसान घरेलू उपायों से आप इसे फिर से साफ, फ्रेश और ग्रीस-फ्री बना सकती हैं। इस लेख में जानिए वो खास टिप्स और तरीके, जो न सिर्फ चिपचिपाहट हटाएंगे बल्कि कपड़े की शेल्फ भी बढ़ाएंगे।
अगर आपका किचन टॉवेल या माइक्रोफाइबर क्लॉथ बार-बार धोने के बाद भी चिपचिपा और बदबूदार रहता है, तो यह घरेलू तरीका आपके बहुत काम आएगा। सफेद सिरका एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर और डिग्रीजर होता है, जो ग्रीस और बैक्टीरिया दोनों को साफ करने की क्षमता रखता है। जब इसे गरम पानी के साथ मिलाया जाता है, तो इसका असर और भी दोगुना हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: किचन के काम को बनाएं आसान, जानें टॉवल रखने का सही तरीका
जब भी बात आती है चिकनाई और बदबू हटाने की, तो हम अमूमन महंगे केमिकल या केबिनेट में रखे क्लीनर की तरफ भागते हैं। लेकिन हमारे रसोईघर में ही इसका उपाय मिल सकता है। आप पुरानी एक्सपायर्ड छाछ से टॉवल की गंदगी दूर कर सकती हैं।
छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड और नेचुरल एंजाइम्स ग्रीसी मैल को तोड़ने में सक्षम होते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह पूरी तरह नेचुरल और केमिकल-फ्री तरीका है।
इसे भी पढ़ें: महज 1 रुपये की चीज से करें किचन टॉवल की सफाई
किचन का कपड़ा गंदा या ग्रीसी इसलिए होता है, जब उसे ढंग से धोया नहीं जाता। बस पानी से उसे भिगो देना काफी नहीं है। उसके लिए ये तरीके अपनाएं-
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजदिंगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।