बारिश के दिनों में जब पानी गिरने लगती है और मिट्टी गीली हो जाती है, तब चींटियां घरों में अपने रहना का ठिकाना ढूंढती हैं। चींटियां को अंधेरी और ठंडी जगहें खूब पसंद है, इसलिए वो अक्सर पानी के आसपास, किचन प्लेटफॉर्म और अनाज के डिब्बे में अपना डेरा जमा लेते हैं। कई बार ये चीटियां खाने में आ जाती हैं, जिसे देख खाने का मन नहीं करता है। खाने के साथ-साथ रसोई के फर्श, गमले, सिंक और प्लेटफार्म में अक्सर चीटियां घूमती रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको चींटियां भगाने के कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिसे आप इस मानसून चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं।
चावल और दाल से कैसे भगाएं चींटियां
चावल और दाल में हल्की मिठास होती है, साथ ही इसमें ठंडक होती है। ठंडक और मिठास के कारण अक्सर मानसून में चावल और दाल के डिब्बे में चीटियां आने लगती है। ऐसे में आज हम आपको चावल के डिब्बे से चीटियां भगाने और उसमें दोबारा चीटियां न आए इसके लिए बढ़िया उपचार बताएंगे।
बोरिक पाउडर और लौंग का इस्तेमाल करें
- मानसून में चींटियों से छुटकारा पाने के लिए चावल को किसी बड़े बर्तन या कपड़े में चावल को निकाल लें।
- अब चावल में बोरिक पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- चावल में बोरिक पाउडर मिलाने के बाद लौंग मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर चावल के डिब्बे में बंद करें।
- लौंग की खुशबू और बोरिक पाउडर के कारण चीटियां चावल के बर्तन में अपना डेरा नहीं जमाएगी।
- प्लेटफार्म में मंडराती हुई चींटियों से ऐसे पाएं छुटकारा
- प्लेटफार्म में चींटियां यदि बहुत ज्यादा मंडरा रही हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप सिरका का उपयोग कर सकते हैं।
- आप सिरका को प्लेट फॉर्म और फर्श में छिड़ककर पोछा लगाएं। सिरका के खटास से चीटियां किचन में नहीं मंडराएंगी।
नमक पानी से ऐसे भगाएं चींटियां
- सिंक के पास पानी के निकास और छिड़कने के कारण भी चीटियां बहुत ज्यादा भटकने लगती है। ऐसे में आप इन चीटियों से छुटकारा पाने के लिए नमक को सिंक के आस-पास छिड़कें और चींटियों को घर से दूर भगाएं।
- इसके अलावा आप नमक पानी का भी छिड़काव कर सकते हैं।
दीवार पर चलने वाली चींटियों से ऐसे पाएं छुटकारा
- यदि चीटियां दीवारों पर चल रही है, तो आप एक स्प्रे बॉटल में 2-3 चम्मच डेटॉल और कपूरको कूटकर पाउडर बना लें।
- कपूर, डेटॉल और पानी को स्प्रे बॉटल में डालकर दीवारों पर स्प्रे करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, almy
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों