herzindagi
these food should not pack lunch

जिद्द करने पर भी न रखें बच्चों के टिफिन में ये चीजें

लंच बॉक्स में दिए जाने वाला फूड बच्चों के हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में उनके लंच में दिए जाने वाले भोजन हमेशा हेल्दी और फ्रेश होने चाहिए। साथ ही इन फूड्स को बच्चों के लंच में नहीं देना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-07-06, 17:46 IST

आजकल के बच्चे खाने पीने को लेकर बहुत नखरे करते हैं। हरी साग-सब्जी और चावल, दाल रोटी से वो बचते हैं। लेकिन उनके सेहत के लिए यही हरी साग सब्जी ही जरूरी है। घर में बच्चों को हरी सब्जी और चावल रोटी खिलाना तो आसान है, लेकिन बच्चों के लंच में इसे पैक करने पर वे इसे वापस घर ले आते हैं। ऐसे में महिलाएं बच्चों के पेट भरने के लिए या ज्यादा लाड और जिद्द करने पर उनके पसंद का जंक या डीप फ्राइड फूड और कभी-कभी सहुलियत के लिए रात का बचा हुए खाना पैक कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानती है कि आपका ऐसा करना आपके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इस लेख में बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए उन फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको भीलकर भी उनके लंच बॉक्स में नहीं पैक करना चाहिए।

डीप फ्राइड फूड

what keeps food hot in lunch box

डीप फ्राइड फूड या स्नैक्स जैसे फ्राइज या चिप्स बच्चों के सेहत के लिए ठीक नहीं है। साथ ही इसमें एक्स्ट्रा छिड़के हुए नमक बच्चों के सेहत के लिए अच्छा नहीं है। ज्यादा नमक और तेल बच्चों के हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। साथ ही इससे बच्चों के वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।

नूडल्स, पास्ता और दूसरे जंक फूड

healthy lunch box for school

मैगी, नूडल्स, पास्ता और बर्गर तो बच्चों का फेवरेट डिश है। इसके लिए वे कभी न नहीं कहेंगे। ऐसे में महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि उनके लंच बॉक्स में इन जंक फूड आइटम को नहीं पैक करना चाहिए। मैदा से बने ये फूड्स आपके बच्चों के हेल्थ के लिए बिल्कुल हेल्दी नहीं है।

रात का बचा हुआ या बासी खाना

कई बार ऐसा होता है कि रात में सब्जी बच जाता है, जिसे महिलाएं बच्चों के लंच में पैक कर देती हैं, लेकिन प्लास्टिक के बॉक्स में घंटो तक पैक रहने से ये खराब हो जाते हैं, यदि खराब नहीं भी होते हैं तो यह उनके सेहत के लिए ठीक नहीं है। इसलिए बचे हुए सब्जी को लंच में देने के बजाए अचार या चटनी रोटी ही पैक कर दें।

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय भोजन बासी और बोरे क्या है? जानें

प्रोसेस्ड मीट

school lunch ideas for children

प्रोसेस्ड मीट में सोडियम की मात्रा अधिक होती है और इसके अधिक सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में आप प्रोसेस्ड मीट के बजाए ग्रील्ड चिकन, होममेड वेज पेटीज और टर्की जैसे फूड को लंच में पैक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  प्रेशर कुकर में कभी नहीं उबालने चाहिए ये फूड्स , सेहत को होता है नुकसान

 

उम्मीद है आपको बच्चों के लंच बॉक्स में पैक किए जाने वाले फूड से संबंधित यह जानकारी पसंद आई हो। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।