मानसून आने से पहले इन चीजों को धूप जरूर दिखाएं, नहीं होंगे खराब

बरसात के मौसम में हवा में नमी होने के कारण किचन में रखी चीजों को धूप दिखाकर स्टोर करना बहुत जरूरी होता है नहीं तो ये खराब हो जाते हैं। इसलिए बरसात आने से पहले इन चीजों को धूप दिखाकर स्टोर करें।

measures to prevent kitchen things during monsoon

यह बात तो सभी गृहणियों को पता है कि मानसून आने पर किचन में रखी बहुत सी चीजों को धूप दिखाकर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करना बहुत जरूरी है। बारिश के मौसम में हवा में नमी होने के कारण किचन में रखे मसाले, पापड़ और अनाज गीले हो जाते हैं ऐसे में आपको इन्हें गीले होने से बचाने के लिए पहले से ही एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करना बहुत जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताएंगे जिन्हें धूप दिखाकर स्टोर करना चाहिए, ताकि ये मानसून में खराब न हों।

दाल

kitchen food product must need sunlight

गर्मी और बरसात आने से पहले, किचन में रखे दाल को भरपूर धूप दिखाएं। धूप दिखाने से ये सूख जाएंगे।साथ ही, इसमें मौजूद कीड़े या चींटियां भी भाग जाएंगी। दिनभर धूप दिखाकर इन्हें पहले प्लास्टिक पॉलिथीन में रखें औरउसके बाद ही किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। इससे इन चीजों में हवा नहीं लगेगी और बरसात के मौसम में ये खराब नहीं होंगे।

पापड़ और चिप्स

tips to keep your food and grain in this monsoon season

महिलाएं घरों में, बाजार से खरीदकर या घर पर बनाकर साल भर के लिए पापड़ और चिप्स स्टोर करती हैं। यदि बरसात के मौसम में गलती से ढक्कन को खुला छोड़ दिया जाए, तो ये गीले हो जाते हैं और तेल में तलने पर अच्छे से पकते नहीं है। इसलिए इन्हें भी गर्मियों में दिनभर धूप दिखाएं और प्लास्टिक के पॉलिथीन में पैक करके एयरटाइट डिब्बेमें रखें।

आटा

मानसून के मौसम में यदि हम आटे को खुले में छोड़ देते हैं तो जल्दी ही गीले होकर फफूंदी और बरसाती कीड़े लगने का डर रहता है। इसलिए बारिश आने से पहले बेसन, चावल और सूजी के आटा को अच्छे से धूप दिखाएं, ताकि इसमें मौजूद कीड़े दूर हो जाएं और बरसात में खराब न हो। आप बरसात के लिए आटा स्टोर करने से पहले उन्हें ठीक से धूप दिखाएं और पॉलिथीन में पैक करने के बाद ही डिब्बे में स्टोर करें, ताकि बरसात में इनमें कीड़े न लगे और लंबे समय तक ये उपयोग लायक रहें।

इसे भी पढ़ें: मानसून से पहले अपने घर में नमी का पता कैसे लगाएं, जानें

गेहूं

which kitchen things need sunlight before monsoon season

इनके अलावा गेहूं को भी धूप दिखाकर स्टोर (मसाले स्टोर करने के तरीके) करना बहुत जरूरी है। यदि गेहूं को धूप न दिखाया जाए तो बरसात में इसे पिसवाने में बहुत परेशानी आती है। इसलिए बारिश आने से पहले इन्हें धूप दिखाकर डिब्बे में स्टोर करें ताकि ये बरसात के मौसम में ठीक से पिस जाएं।

इसे भी पढ़ें: फ़ूड स्टोर करने के बारे में आयुर्वेद क्या कहता है, आप भी जानें

इस बार मानसून आने से पहले इन चीजों को धूप जरूर दिखाएं। इसके अलावा और किन चीजों को बारिश के मौसम से पहले धूप दिखाकर स्टोर करना जरूरी होता है हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP