
हम रोजाना ऐसी बहुत सी सब्जियों का इस्तेमाल करते हैं जिनके अंदर कीड़े निकलते हैं। ऐसे में इन सब्जियों को साफ करते हुए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर ये हमारे शरीर में जाकर हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी के चलते हमें सब्जियों को पकाने से पहले अच्छी तरह धो लेना चाहिए। इनमें कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं जिनसे कीड़ा निकालना काफी मुश्किल भरा काम होता है।
स्वादिष्ट और कई प्रकार के पौष्टिक तत्वों से भरपूर फूलगोभी के अंदर अक्सर कीड़े निकलते हैं। हरे और सफेद रंग के ये कीड़े बहुत ज्यादा छोटे होने की वजह से हमें कभी-कभी नजर भी नहीं आते हैं। इस सब्जी का आकार ऐसा होता है कि इसके बीच से कीड़ा खोजना काफी मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में अधिकतर लोग फूल गोभी को तोड़कर गर्म पानी में उबालने के बाद ही बनाते हैं, लेकिन गर्म पानी में डालने के बावजूद भी कभी-कभी कीड़े गोभी के अंदर रह जाते हैं और वे हमें दिखते नहीं हैं। आज हम आपको ऐसे घोल बताने जा रहे हैं जिनके अंदर आप यदि गोभी को कुछ देर के लिए डाल देंगी तो उसके कीड़े तुरंत बाहर निकलकर पानी में आ जाएंगे। आइए जान लेते हैं, कैसे किचन में रखी सामग्रियों से आप इन घोल को तैयार कर सकती हैं।

आप गोभी के कीड़े झटपट निकालने के लिए एक कड़ाही में पानी गर्म करें। अब उसमें नमक, बेकिंग सोडाऔर नींबू की कुछ बूंदें डालें। अब इस पानी को अच्छी तरह उबाल लें। फिर इसमें फूल गोभी के छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दें। करीब 5 मिनट उबल जाने के बाद आप गैस बंद करके पानी को ठंडा होने दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो किसी छेद वाले स्पैटुला की मदद से गोभी को ऊपर से धीरे-धीरे निकाल लें और नीचे का पानी फेंक दें। आप देखेंगे कि उस पानी में गोभी के सारे कीड़े आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: फूल गोभी के डंठल फेंके नहीं, करें ये काम

आप बर्तन में गर्म पानी करके उसमें सिरका और पिसी हुई फिटकरीडाल दें। इसके बाद, जब खौल जाए तो उसमें गोभी के टुकड़े करके डालें। इसको करीब 5-7 मिनट ऐसे ही पड़ा रहने दें। अब गैस बंद करके ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा हो जाने के बाद किसी स्टील एक स्ट्रेनर में ऊपर से गोभी निकाल लें और नीचे का बचा हुआ पानी फेंक दें। इस प्रक्रिया से भी कीड़े बाहर आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: फूल गोभी, ब्रोकली, और पालक जैसी सब्जियों से कीड़े निकालने का आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।