मेटल की बोतल पर आ गए हैं स्क्रैच, तो ऐसे करें साफ

पानी पीने के लिए हम सभी अक्सर अलग-अलग बोतल का उपयोग करते हैं। ऐसे में इन बोतल में दाग और स्क्रैच आना आम बात है। अगर आप इन पर आए दागों को साफ करना चाहती हैं,तो इन तरीकों को अपना सकती हैं।

How to remove scratch marks from metal

हम सभी पानी पीने के लिए प्लास्टिक, मेटल, कांच इत्यादि की बोतल का इस्तेमाल करते हैं। बोतल का लगातार उपयोग करने की वजह से उसके अंदर और बाहर गंदगी जमने लगती है। गंदगी जमने के कारण इसके अंदर का पानी पीने में खराब लगने के साथ-साथ देखने में भी काफी गंदा है। बोतल पर जमी गंदगी को हटाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं ताकि वह साफ हो जाए। लेकिन कई बार बोतल में कई ऐसे दाग और स्क्रैच लग जाते हैं कि उन्हें क्लीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप बोतल पर लगे दाग को क्लीन करने का आसान हैक्स ढ़ूढ़ रही हैं तो इन तरीकों को जरूर फॉलो करें।

बोतल पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए करें ये काम

बोतल को क्लीन करने के हम सभी डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि आप बोतल पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए आप किचन में रखे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी बेकिंग सोडा लें। अब इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब तैयार घोल को स्क्रैच वाली जगह पर घोल को लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब अखबार व कॉटन क्लॉथ की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

How to remove deep scratches from stainless metal bottle with toothpaste

बाथरूम में मौजूद टूथपेस्ट का उपयोग हम सभी दांतों को साफ करने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से बोतल पर आए स्क्रैच को साफ कर सकती हैं। जी हां, आप टूथपेस्ट की मदद से बोतल पर आए स्क्रैच को साफ कर सकती हैं। इसके लिए बोतल पर आए स्क्रैच पर टूथपेस्ट को लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। सबसे पहले बोतल को गीले कपड़े की मदद से साफ करें। अब इस पर पेस्ट को हाथ से घुमाते-घुमाते हुए लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

विनेगर की मदद से करें साफ

How to remove deep scratches from stainless metal bottle with vinegar

किचन में मौजूद विनेगर का इस्तेमाल आप न सिर्फ खाना बनाने में कर सकती हैं बल्कि बोतल पर आए स्क्रैच को हटाने के लिए भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में विनेगर लें। अब विनेगर को कपड़े की मदद से स्क्रैच वाली जगह पर घुमाते-घुमाते हुए लगाएं। इसके बाद पानी की मदद से साफ कर दें।

जैतून के तेल का करें इस्तेमाल

बोतल पर आए स्क्रैच को हटाने के लिए आप जैतून तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बोतल पर तेल का एक कोट करें। अब इस कोट को आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

ध्यान रखने योग्य बात

मेटल, स्टील और प्लास्टिक की बोतल को साफ करते समय तार वाले स्क्रब का इस्तेमाल न करें। इस स्क्रब से साफ करने की वजह से बोतल पर स्क्रैच आ जाते हैं, जिसे हटाना नामुमकिन होता है।

स्क्रैच से बचाने के लिए करें ये काम

सॉफ्ट स्क्रब से करें साफ

How to remove deep scratches from metal bottle

बोतल को धुलते समय मुलायम स्क्रब या सूती कपड़े का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बोतल लंबे समय तक एकदम नया लगेगा।

कपड़े की मदद से करें कवर

बोतल को गंदा होने से बचाने के लिए उसे बोतल कवर की मदद से पैक करके रखें। ऐसा करने से आप बोतल को लंबे समय तक संभाल कर रख पाएंगी।

समय पर करें धुलाई

लगातार इस्तेमाल करते रहने पर बोतल में गंदगी जम जाती है। लंबे समय तक बिना धुले बोतल का उपयोग करने की वजह से गंदगी दाग में बदल जाता है। ऐसे में दाग को साफ करने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके लगाते हैं ताकि वह दाग निकल जाएं। लेकिन ये दाग कई बार इतने जिद्दी होते हैं कि साफ होने का नाम नहीं लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- पानी की बोतलों को नया जैसा बनाने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP