मानसून की बारिश में कड़क चाय की नहीं बल्कि दालचीनी वाले दूध का मजा लें

मानसून की झमाझम बारिश में चाय-पकौड़ों का मजा तो हर कोई लेता है। लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। इसलिए कड़क चाय की जगह बारिश में हेल्दी दालचीनी वाले दूध का मजा लें।

dalchini milk recipefinal one dalchini milk recipe main

मानसून ने दस्तक दे दी है। कई लोगों के घर पर तो बेसन का पैकेट भी खरीद कर आ गया होगा। ताकि बारिश हो तो चाय-पकौड़ों का मजा लिया जा सके। लेकिन जिन्हें कोलेस्ट्राल या बीपी की समस्या है उनके लिए चाय-पकौड़ों का एक साथ सेवन करना हेल्दी नहीं माना जाता है। ऐसे में क्या किया जाए?

कुछ नहीं करें और गर्म-गर्म दालचीनी वाले दूध का मजा लें। एक्स्पर्ट्स के अनुसार चाय की लत को दूर करने के लिए दालचीनी वाला दूध एक बेस्ट ऑप्शन है और इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।

इस तरह से तैयार करें दालचीनी वाला दूध

  • मद्धम आंच पर एक पैन में दूध अच्छे से उबाल लें।
  • फिर गर्म दूध में एक चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।
  • आपका दालचीनी वाला दूध तैयार है। इसे ग्लास में सर्व करें और बालकनी में बैठकर बारिश का मजा लेते हुए पिएं।

कंट्रोल करे ब्लड शुगर

dalchini milk recipe inside

बारिश में पिया जाने वाला यह दालचीनी मिल्क ब्लड शुगर के मरीजों के लिए अच्छा पेय पदार्थ है। कई स्टडी में ये बात साबित हुई है कि दालचीनी में ऐसे कई कंपाउंड होते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। दालचीनी वाला दूध खासतौर पर टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। वैसे भी ब्लड शुगर के मरीजों को गर्मी और मानसून में मौसम बदलने के दौरान काफी दिक्कत होती है।

वजन कम करे

dalchini milk recipe inside

दालचीनी वाला दूध महिलाएं अधिक पीती हैं। दरअसल डिलीवरी के बाद महिलाओं को कई एक्सपर्ट भी दालचीनी वाला दूध पीने की सलाह देते हैं। इसे पीने से पेट कम होता है और यह वजन कम करने में सहायक होता है। इसके अलावा दालचीनी वाला दूध पाचनक्रिया को सही बनाने में मदद करता है। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही ये गैस की प्रॉब्लम से भी राहत दिलाती है।

अनिद्रा की समस्या भी करे दूर

dalchini milk recipe inside

दालचीनी वाला दूध अनिद्रा की समस्या भी दूर करता है। कई लोगों को ऑफिस व घर के काम के तनाव के कारण नींद ना आने की समस्या हो जाती है। ऐसे में अच्छी नींद लाने में दालचीनी वाला दूध आपकी मदद कर सकता है।

इन सारे फायदों के लिए ऊपर दिए गए तरीके से घर पर दालचीनी वाला दूध बनाए और बारिश के दौरान पिएं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP