गुजराती नमकीन लोगों को काफी पसंद आता है। इसकी खासियत है कि यह खट्टा मीठा होता है। मगर स्वादिष्ट होने के साथ ही यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। गुजराती नमकीन में सबसे ज्यादा फायदेमंद खांडवी होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को भी खांडवी बहुत पसंद है। यह बात हम नहीं बल्कि उनकी न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवाकर बताती हैं। रुजुता ने हालही में अपने इंस्टाग्राम पर खांडवी की एक तस्वीर डाली और इस बात को शेयर किया कि करीना कपूर की फेवरेट खांडवी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही उन्होंने खांडवी के फायदे और उसे बनाने की विधि भी बताई।
खांडवी गुजरात का एक स्वादिष्ट पांरपरिक व्यंजन है। इसे सुबह के नाश्ते में या फिर खाने के साथ साइड डिश की तरह खाया जाता है। यह खाने में स्वादिष्ट तो होता है साथ ही पौष्टिक भी होता है। इस डिश की खासियत है कि इस बहुत कम तेल का प्रयोग होता है । खांडवी को भांप में पकाया जाता है और यह बेसन से बनती है। चलिए जानते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है।
घोल की सामग्री
तड़के के लिए
विधि
एक बड़े कटोरे में बेसन, छाछ, हल्दी पाउडर और नमक ले और हैंड ब्लेंडर से इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। ध्यान रखें की घोल में गांठ न पड़े। एक बड़ी प्लेट लें और उसे उल्ट करके सतह पर तेल लगाएं। अब कढ़ाई में घोल डालें और कम आंच में पकाएं। घोल में गांठ न बने इसलिए उसे लगातार चमचे से चलाते रहें। इसे तब तक पकाएं जब तक घोल गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद उसे चिकनी थाली पर फैला दें। 2-3 मिनट तक घोल को ठंडा होने दें। फिर इसमें 2 इंच चौड़ी सीधी पट्टियां बनाएं और काट लें। हर एक पट्टी का रोल बना लें। फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। इस में राई और करी पत्त डालें और हरी मिर्च भी डालें। अगर आप तिल डालना चाहें तो वह भी डालें। इससे तड़का तैयार करें और खांडवी के उपर डालें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।