आलू के अनोखे हैं फायदे, जो अब तक नहीं होंगे आपको मालूम

अगर आप डेली आलू खाना चाहती हैं लेकिन फैटी होने के डर से आप इससे दूर रहती हैं तो शायद आप इससे जुड़े ये फैक्ट्स नहीं जानते।

hidden facts of potato tips

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है। छोटे हों या बड़े सभी सब्जियों में आलू सबको पसंद होता है। फ्रेंच फ्राइज हो या आलू के पराठें, बारिश का मौसम हो तो आलू पकौड़े, किसी न किसी रूप में आलू सबकी फ़रमाइश होती है। यूं कहिये कि स्वाद के मामले में आलू कभी किसी को निराश नहीं करता। लेकिन बढ़ती बिमारियों के चलते अक़्सर आलू को डाइट से बाहर कर दिया जाता है। आलू पसंद लोगों की ख्वाहिश होती है कि काश बिना वजन बढ़ाए वो डेली आलू खा सकें। क्या ऐसा संभव है? क्या होगा अगर हम डेली आलू खाने लगें!

कार्बोहाइड्रेट के अलावा और भी तत्वों से भरपूर

hidden facts of potato Inside

सभी जानते हैं कि आलू कार्बोहाइड्रेट का सबसे अच्छा स्त्रोत होता है। लेकिन इसके अलावा आलू और भी अन्य गुणों से भरपूर होता है जिसकी जानकारी शायद बहुत कम लोगों को होगी। जी हां, आलू में पोटेशियम, जिंक, सोडियम और कैल्शियम जैसे तत्व भी पाए जाते हैं। साथ ही यह विटामिन C और फाइबर से भरपूर होता है जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

इसे भी पढ़ें:खाने से जुड़े इन 12 मिथ पर कहीं आप भी तो नहीं करती हैं भरोसा


हड्डियों के लिए फायदेमंद

hidden facts of potato Inside

आलू में मौजूद मैग्निशियम और ज़िंक जैसे तत्व हड्डियों को मज़बूत बनाते हैं। इसके साथ ही यह गठिया जैसी बिमारी को सही करने में मदद करता है। आलू ऑस्टियोपोरोसिस जैसे हड्डी के रोग को दूर करने में भी मददगार हो सकता है। इसके द्वारा दुबलेपन की समस्या को भी कम किया जा सकता है।

नहीं है कोलेस्ट्रॉल की वजह

hidden facts of potato Inside

आलू के बारे में सबसे भ्रामक तथ्य है कि यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है। लेकिन हम आपको बता दें कि कोलेस्ट्रॉल आलू खाने से नहीं बढ़ता। बल्कि आलू को ज्यादा ऑयल में बनाने से बढ़ता है। क्योंकि आलू की ज़्यादातर रेसिपी डीप ऑयल में बनाई जाती है जिनकी वजह से कोलेस्ट्रॉल और फ़ैट जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं।

ब्लड प्रेशर मेन्टेन करने में

ब्लड प्रेशर आज के समय की सामान्य समस्या है। लकिन क्या आप जानते हैं कि आलू आपके ब्लड प्रेशर को मेन्टेन करने में भी सहायक है। लेकिन साथ ही महत्वपूर्ण है कि हम अपने भोजन में सोड़ियम की कम मात्रा लें। आलू के सेवन से ब्लड वेसल्स चौड़ जाती हैं जिससे स्मूथ ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें:इन food myth पर भरोसा करने की ना करें गलती

पाचन क्रिया में मददगार

hidden facts of potato Inside

आलू में फाइबर की मात्रा भी पायी जाती है और फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में कारगार सिद्ध होता है। फाइबर से भरपूर होने के कारण यह पाचन क्रिया में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्या को भी कम करता है।

तो अब तक अगर आप आलू को सिर्फ स्वाद और सौंदर्य का पिटारा समझतीं थी तो जान लें कि यह आपके लिए अन्य तरह से फायदेमंद हैं। लेकिन नपी-तुली मात्रा में ही प्रतिदिन इसका मज़ा लिया जा सकता है।

Image Credit:(@aws.ehowcdn,i.ytimg)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP