अदिति कहती हैं कि वो सच में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में स्ट्रीट फ़ूड खा सकती हैं। ब्रेकफास्ट में वड़ापाव या भजिया या फिर मिसल-पाव भी खा लेती हैं। लंच में मैं मसाला डोसा, वेज रोल्स या फिर बर्गर भी खा सकती हूँ।
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फ़िल्म ‘विवाह’, ‘द ट्रेन’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ में नज़र आने के बाद आप अदिति भाटिया को इन दिनों शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही के किरदार में देख रहे हैं। अदिति 19 साल की हैं और शो के हर सदस्य की जान हैं। शो पर उनके बचपने और हंसी मज़ाक से माहौल बना रहता है। अदिति ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो जब भी निराश या उदास होती हैं तो दिव्यांका त्रिपाठी या शो के अन्य सदस्य उनके लिए आइसक्रीम ले आते हैं और दो मिनट में उनका मूड ठीक हो जाता है।
अदिति बताती हैं कि फ़ूड ही उनका बेस्ट फ्रेंड हैं जो उनके बिगड़े मूड को ठीक कर देता है और हमेशा उनके बैग में रहता है। जी हां, अदिति अपने आपको बहुत बड़ा फूडी मानती हैं और कहती हैं कि वो कभी डाइट नहीं करना चाहतीं। आइये जानते हैं अदिति की फूडी कहानी-
अदिति कहती हैं कि वो सच में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में स्ट्रीट फ़ूड खा सकती हैं। ब्रेकफास्ट में वड़ा पाव या भजिया या फिर मिसल-पाव भी खा लेती हैं। लंच में मैं मसाला डोसा, वेज रोल्स या फिर बर्गर भी खा सकती हूँ। बर्गर जो स्ट्रीट पर इंडियन स्टाइल में बनते हैं, मुझे वो अच्छे लगते हैं। मैं कभी भी स्ट्रीट फ़ूड खा सकती हूँ!
अदिति ने कहा कि उन्हें मिठाइयों का भी बहुत शौक है। हर Meal के बाद वो कुछ मीठा ज़रूर खाती हैं। उनके घर के फ्रिज में आपको हमेशा आइसक्रीम और चॉकलेट मिलेगी। “मुझे हर तरह की आइसक्रीम पसंद है, स्ट्रॉबेरी और कॉफ़ी-वालनट मेरे फेवरेट हैं। इसके अलावा मुझे चॉकलेट का बहुत शौक है और ख़ासकर डार्क चॉकलेट! चॉकलेट की कड़वाहट बहुत अच्छी लगती है और मेरे बैग में हमेशा कोई न कोई चॉकलेट होती है।
अदिति आगे बताती हैं कि उन्हें कॉफ़ी का भी बहुत शौक है। कोल्ड कॉफ़ी, हॉट कॉफ़ी, ब्लैक कॉफ़ी... मैं हर तरह की कॉफ़ी पीती हूँ। कोल्ड कॉफ़ी के साथ आइसक्रीम मिल जाए तो परफेक्ट ड्रिंक बन जाती है। कॉफ़ी और चॉकलेट सॉस के साथ ब्राउनीज़ तो और भी ज्यादा अच्छा कॉम्बिनेशन है।
अदिति ने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उनका वज़न जल्दी से नहीं बढ़ता और फूडी होने की वजह से वो कभी नहीं चाहतीं कि उन्हें कभी डाइट करना पड़े। कभी ऐसा हो भी गया तो वो डाइट नहीं, वर्कआउट को चुनेंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।