पाइनएप्पल एक ऐसा फल है जो लगभग सभी को पसंद होता है। इसलिए यही वजह है जब भी इसका मौसम आता है, तो मार्केट में ढेर सारे पाइनएप्पल आने लगते हैं। इतने सारे पाइनएप्पल में हमारे समझ ही नहीं आता कौन-सा पाइनएप्पल खरीदा जाए और कौन-सा पाइनएप्पल को खरीदने से बचा जाए।
इसकी वजह से कई लोग पाइनएप्पल या तो महंगे फल खरीद लेते हैं या फिर खराब। कई बार तो इस बात का पता लगाना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि ये सेब किस किस्म का है, क्योंकि सभी पाइनएप्पल दिखने में एक जैसे ही लगते हैं।
इसलिए अच्छे पाइनएप्पल का सेलेक्शन करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि पाइनएप्पल ऊपर से दिखने में तो बिल्कुल सही लगता है, लेकिन कई बार अंदर से कच्चा निकल जाता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सस्ता पाइनएप्पल काफी महंगी कीमत पर खरीद लिए जाते हैं।
ऐसे में जब भी आप बाजार से पाइनएप्पल खरीदने के लिए जाएं, तो मीठा, ताजा या अच्छा पाइनएप्पल का चुनाव करने के लिए हमेशा कुछ बातों पर ध्यान दें जैसे-पाइनएप्पल का वजन, पाइनएप्पल का रंग, पाइनएप्पल की क्वालिटी आदि। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं-
पाइनएप्पल हेल्दी होगा तो इसे खाने से डबल फायदा हो सकता है। इसलिए हमेशा पाइनएप्पल वजनदार खरीदें, क्योंकि हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि पाइनएप्पल ज्यादा पीला या मुलायम न हो। मुलायम और भारी वजन वाला पाइनएप्पल अंदर से खराब निकल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- नहीं करना चाहते पैसे बर्बाद तो फल खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
पाइनएप्पल खरीदने के लिए इसके कलर पर भी ध्यान दें। इसका कलर भी पाइनएप्पल की हेल्थ बताने का काम करता है। कहा जाता है कि एक अच्छे और मीठे पाइनएप्पल का कलर पीला नहीं होता, बल्कि सुनहरे भूरे रंग का होता है। अगर फल का रंग ज्यादा पीला या फिर हरा है, तो इसे खरीदने से बचें, क्योंकि ये अंदर से कच्चा और खट्टा निकल सकता है।
मार्केट से पाइनएप्पल खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि यह किस किस्म का है। जी हां, मार्केट में कई तरह की वैरायटी मौजूद हैं जैसे- जायनट क्यू, क्वीन, मॉरिशस, रैड स्पैनिश आदि। हालांकि, पाइनएप्पल की हर किस्म की अपनी अलग ही खासियत है, जिसकी क्वालिटी, कीमत और फायदे भी अलग-अलग हो सकते हैं। (त्यौहारों से पहले ऐसे खरीदें ड्राई फ्रूट्स)
ऐसे इस बात पर ध्यान दें कि कहीं आप बेकार क्वालिटी का पाइनएप्पल महंगी कीमत पर तो नहीं खरीद रहे हैं। बेहतर होगा कि आप जायनट क्यू किस्म का पाइनएप्पल ही खरीदें।
इसे जरूर पढ़ें- जानें पाइनएप्पल से बनने वाली इन दो आसान रेसिपीज़ के बारे में
पाइनएप्पल मीठा होगा या नहीं.....यह बात आप उसकी सुगंध यानि खुशबू से भांप सकते हैं, क्योंकि जो पाइनएप्पल मीठा होता है उससे अलग ही मिठास की खुशबू आती है। आप इसकी महक से ताजे और मीठे पाइनएप्पल की पहचान कर सकते हैं। अगर आपको पाइनएप्पल से कोई महक नहीं आ रही है, तो आप इसे दबाकर भी देख सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि आपको बाजार से किस तरह का पाइनएप्पल खरीदना है। यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर,लाइक और नीचे कमेंट जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।