herzindagi
amitabh bachchan father harivansh rai bachchan

आखिर लोग क्यों खिलाफ थे जब हरिवंश राय बच्चन ने की थी शादी, बेटे अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा

<strong>Love Story:</strong> अक्सर ऐसा कहा जाता है कि शादी करने के लिए जात-पात मजहब देखना जरूरी होता है, लेकिन बात जब दिल की हो तो किसी का भी बस नहीं चल पाता है।
Editorial
Updated:- 2023-09-02, 13:22 IST

Inter-Caste Marriage: आए दिन कोई न कोई शो टीवी जगत में आता-जाता रहता है। वहीं टेलीविज़न का मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 15 चल रहा है। इस शो में लगातार कई प्रतियोगी आए और ढेर सारे रुपये जीतकर गये हैं। वहीं यह शो एक-एक कर  इस शो के होस्ट और एक्टर अमिताभ बच्चन के कई गहरे राज भी खोलता नजर आ रहा है।

आखिर वो कौन-सा सवाल था जिसके बाद किया गया हरिवंश राय बच्चन का जिक्र?

शो के दौरान प्रतियोगी के लिए सवाल अब 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए था।

किस कवि द्वारा सराहना किए जाने के बाद बेगम अख्तर एक कलाकार के रूप में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित हुईं?

 

विजय लक्ष्मी पंडित

महादेवी वर्मा

सरोजिनी नायडू

सुभद्रा कुमारी चौहान

इसे भी पढ़ें : रेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

harivansh rai bachchan

जिस सवाल का जवाब सरोजिनी नायडू था। ठीक इसी सवाल के दौरान सरोजिनी नायडू का नाम लिया गया, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने थोड़ा हिचकिचाते हुए बताया कि सरोजिनी नायडू उनके पिता श्री हरिवंश राय बच्चन यानी 'बाबूजी' की फैन थी। इसके बाद बिग बी ने कहा कि,'मुझे यह कहने में थोड़ी झिझक हो रही है लेकिन वह मेरे बाबूजी की भी बहुत बड़ी फैन थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे बाबूजी ने इंटरकास्ट मैरिज की थी और मेरी माताजी तेजी एक सिख परिवार से थीं। 

amitah bachchan with family

जब हम लोग इलाहाबाद में रहते थे तो उस समय दूसरी जाति में शादी करना पाप कहा जाता था। ठीक उसी दौरान जब मेरे पिता जी मेरी माता जी को इलाहाबाद ले गए तो लोगों ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी और उन दोनों को अपनाने से साफ इनकार कर दिया। तब सरोजिनी नायडू पहली व्यक्ति थीं, जिन्होंने उन्हें मेरे माता-पिता को दिल से सपोर्ट किया। साथ ही उन्होंने उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू से मिलवाया जो तब इलाहाबाद के आनंद भवन में रहते थे।'

bachchan family

इसका बाद बिग बी कहते हैं, 'मुझे आज भी याद है कि उन्होंने किस तरह मेरे पिता का परिचय कराया था जो मेरे दिल को छू गया था। उन्होंने कहा, 'कवि और उनकी कविता से मिलें।'

तो ये थी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा ये किस्सा।

 

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।