फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, बाहुबली: द बिगिनिंग इन दिनों ही फिल्मों ने रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म ने जहां 1,000 करोड़ की कमाई की तो वहीं इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस फिल्म की वजह से इसमें काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस को एक नई पहचान मिली। लेकिन, एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिसका इस फिल्म में काम करने का कोई खास फायदा नहीं हुआ है साथ ही, ये एक्ट्रेस कई सारी फिल्में करने के बाद भी बॉलीवुड में कोई खास जगह नहीं बना पाई।
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम तमन्ना भाटिया है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने 13 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और 16 साल की उम्र उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। एक्ट्रेस ने इसके बाद एक्ट्रेस ने तेलुगु, तमिल और बॉलीवुड में 85 फिल्मों से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन, इसके बाद भी एक्ट्रेस इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं बना पाई।
एक्ट्रेस ने कई सारी फिल्मों में काम किया। लेकिन, उनकी एक्टिंग लोगों को खास पसंद नहीं आई। इसी के साथ कई सारी फिल्मों में साइड रोल मिला और इस वजह से इंडस्ट्री में उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई। इसी के साथ 1,000 करोड़ की फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, बाहुबली: द बिगिनिंग में भी एक्ट्रेस ने साइड किरदार निभाया और इस वजह से इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने का कोई खास फायदा नहीं हो सका। इसी के साथ एक्ट्रेस ने स्त्री-2 फिल्म में डांस किया और लोगों को उनका ये कैमियो ही लोगों को खूब पसंद आया।
इंडस्ट्री में हिट न होने की बावजूद भी स्त्री-2 में आइटम सॉन्ग काम करने के लिए एक्ट्रेस ने करोड़ रुपये फीस ली साथ ही, फिल्मों में काम करने के वो 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करती है।
इसे भी पढ़ें- बाहुबली 2 से लेकर केजीएफ 2 तक....ये हैं OTT पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।