जानिए वो किस्सा, जब बरसात के सेट पर बेहोश हो गई थी ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल दोनों ने साल 1995 में बरसात मूवी से डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार ट्विंकल खन्ना बेहोश हो गई थी। जानिए क्या था वो किस्सा।

when twinkle khanna f barsaat movie shooting set

ट्विंकल खन्ना ने 1995 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और फिल्म थी बरसात। इस फिल्म में उनकी जोड़ी बॉबी देओल के साथ नजर आई। यह फिल्म बॉबी देओल की भी पहली फिल्म थी। दो स्टार किड को बतौर ऑनस्क्रीन कपल देखना फैन्स को बेहद ही पसंद आया। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल को ऑनस्क्रीन कपल के रूप में साइन करने के कई ऑफर्स भी आने लगे।

यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी, लेकिन इस फिल्म को बनाना इतना भी आसान नहीं था। जब यह फिल्म शुरू हुई थी, तब शेखर कपूर इसे डायरेक्ट कर रहे थे। लेकिन उन्होंने बीच में ही प्रोजेक्ट छोड़ दिया। जिससे फिल्म में काफी देरी हुई। इतना ही नहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर भी कई बार बदलाव हुए। वहीं शूटिंग के दौरान भी इन एक्टर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक कि एक बार फिल्म की शूटिंग करते हुए ट्विंकल खन्ना बेहोश हो गई थीं और उन्हें देखकर पूरा क्रू घबरा गया था। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-

मनाली के पास हुई शूटिंग

Film Shooting in manali

फिल्म का कुछ हिस्सा मनाली के पास भी शूट किया गया है। रोहतांग दर्रे में ऑक्सीजन सप्लाई बहुत कम थी। ऐसे में शूटिंग करते हुए ट्विंकल खन्ना बीच में ही बेहोश हो गईं। सेट पर ट्विंकल खन्ना को बेहोश देखकर हर कोई काफी डर गया था। ट्विंकल खन्ना की ऐसी हालत देखकर तुरंत पैकअप कर दिया गया। यह वाकया पूरे क्रू के लिए काफी डरा देने वाला था।

ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल की होती थीं लड़ाइयां

आमतौर पर, जब दो एक्टर एक साथ काम करते हैं तो उनके बीच रिश्ता अच्छा बन जाता है। लेकिन ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल के साथ ऐसा नहीं हुआ। इन दोनों ही स्टार किड ने फिल्म बरसात से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन शूटिंग के सेट पर उन दोनों के बीच काफी लड़ाइयां हुआ करती थीं। उन दोनों की पहले दिन से ही नहीं बनती थी। वे दोनों अक्सर बचकाना चीजों को लेकर लड़ा करते थे। मसलन, बॉबी देओल ट्विंकल को सुबह नहाने और पेट साफ होने की इम्पॉर्टेंस बताया करते थे और उनसे अक्सर साफ-सफाई की बातें किया करते थे। ऐसी बातें ट्विंकल को काफी बकवास लगती थी और वह अक्सर इरीटेट हो जाती थीं। वहीं, बॉबी देओल को ट्विंकल खन्ना को चिढ़ाने में काफी मजा आता था। (श्रीदेवी की फिल्मे)

इसे भी पढ़ें: प्यार और रोमांस से भरपूर इन पाकिस्तानी ड्रामा को देखना न भूलें

टाइगर के साथ हुई शूटिंग

twinkle khanna

इस फिल्म के हर सीन को रियल और इफेक्टिव बनाने के लिए काफी कोशिश की गई थी। यही कारण है कि लोकेशन से लेकर सीन की हर बारीकी पर काम किया गया था। यहां तक कि फिल्म की जरूरत को समझते हुए बॉबी देओल ने कई स्किल्स भी सीखे थे। एक सीन के लिए तो बॉबी देओल ने असली साइबेरियन टाइगर के साथ फाइट की थी। यह सीन शूट करना यकीनन आसान नहीं रहा होगा, लेकिन बॉबी देओल ने इसे बखूबी से निभाया। शायद यही कारण है कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया। (एश्वर्या राय का रोका)

इसे भी पढ़ें: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी में होंगे सख्त नियम,जानें क्या रखी गई थीम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP