बॉलीवुड की ब्राइड्स को लेकर बहुत सारी बातें होती आई हैं। उनके लुक्स को लोग बहुत बार कॉपी करते हैं, लेकिन कई बार लुक्स को कॉपी करने का इल्जाम सेलेब्स पर ही लग जाता है। अगर हम वेडिंग वायरल लुक्स की बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा जैसी कई ब्राइड्स रही हैं जिन्होंने अपने लुक्स से नया ट्रेंड की स्थापित कर दिया। क्या आपने एक बात नोटिस की? हर बार किसी सेलिब्रिटी वेडिंग के बाद दो-तीन वेडिंग्स में लगभग एक ही जैसा लुक और फोटोज देखी जाती हैं।
एक तरह से देखा जाए, तो यही ट्रेंड का मतलब है कि एक बार जो चीज चल निकली उसे ही कई लोग इस्तेमाल करें, लेकिन अगर लुक बहुत ज्यादा सिमिलर लगे तो? आज हम आपको उन सेलिब्रिटी ब्राइड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लुक काफी हद तक सिमिलर था और सोशल मीडिया पर उन्हें लुक कॉपी करने का टैग दे दिया गया।
परिणीति का वेडिंग लुक काफी कुछ आलिया भट्ट के लुक से इंस्पायर्ड लग रहा था। हालांकि, आलिया ने सेम कलर पैलेट और डिजाइन की साड़ी पहनी थी और परिणीति ने लहंगा पहना हुआ था, लेकिन उन दोनों के लुक्स काफी कुछ सिमिलर थे। सिर्फ उनका ही नहीं, रणबीर कपूर और राघव चड्ढा का लुक और इनकी कुछ तस्वीरें भी एक जैसी ही लग रही थीं।
इसे जरूर पढ़ें- इन खूबसूरत नेकपीस ने परिणीति से लेकर दीपिका तक के ब्राइडल लुक में लगाए चार चांद
परिणीति के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर भी ऐसे ही रिएक्शन्स देखने को मिले। हालांकि, परिणीति की वेडिंग किसी फेयरी टेल से कम नहीं लग रही थी। राघव और परिणीति का वेडिंग डेकोर बहुत ही क्लासी था और उसे तस्वीरों में देखा जा सकता है।
हां, परिणीति का आफ्टर मैरिज लुक भी सिंपल, लेकिन क्लासी लग रहा था। लेमन ग्रीन रंग का सलवार-सूट पहने परिणीति काफी अच्छी लग रही थीं।
जिस सेलिब्रिटी ब्राइड पर सबसे ज्यादा लुक्स कॉपी करने का इल्जाम लगा है और जिसे सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था, वो हैं नेहा कक्कड़। उनकी वेडिंग के तीन मेन लुक्स अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की वेडिंग से इंस्पायर्ड लग रहे थे।
Just watched some wedding pictures of Neha kakkar girl stole the whole dress of Anuksha Priyanka and Deepika #NehaKakkar
— भावना (@bhawana_subedi) October 27, 2020
नेहा का पिंक ह्यू वाला लहंगा अनुष्का शर्मा के वेडिंग लुक से इंस्पायर्ड लग रहा था। जिस वक्त अनुष्का शर्मा की इटली में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग का लुक बहुत ही वायरल हो रहा था उसी तरह से नेहा की वेडिंग की थीम भी थी। इसके साथ ही, प्रियंका चोपड़ा ने पेस्टल रंगों को डिच करते हुए लाल रंग का लहंगा पहना था जो स्टाइल स्टेटमेंट बन गया था। कुछ-कुछ उसी तरह का लहंगा नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में पहना। इतना ही नहीं, प्रियंका की तरह ही घूंघट वाला लुक भी लिया।
इसके बाद आया रिसेप्शन का समय और नेहा पर एक बार फिर से लुक कॉपी करने का इल्जाम लग गया। दरअसल, नेहा कक्कड़ का रिसेप्शन लुक काफी हद तक दीपिका के रिसेप्शन लुक से इंस्पायर्ड दिख रहा था। साड़ी का पैटर्न भले ही अलग था, लेकिन नेहा ने उसी तरह से सिर पर दुपट्टा ड्रेप किया था जिस तरह से दीपिका ने किया था।
प्रियंका चोपड़ा वाला ही लुक बबीता फोगाट ने भी अपनी वेडिंग में अपनाया था। बबिता ने उसी लहंगे को सिलेक्ट किया और वह भी अपनी वेडिंग में काफी खूबसूरत लग रही थीं। बबीता और विवेक सुहाग की शादी के इस लुक को खूब वायरल किया गया। हालांकि, प्रियंका की शादी 2018 में हुई थी और बबीता की 2019 में, लेकिन फिर भी उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का वही लहंगा चुना जिसे प्रियंका ने अपने लिए चुना था।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड ब्राइड्स के कलीरे डिजाइन्स
पत्रलेखा और राजकुमार राव की शादी भी बहुत ड्रीमी थी और उनका रिसेप्शन भी। हालांकि, पत्रलेखा के लुक को दीपिका पादुकोण के लुक से कंपेयर किया गया था। यह बिल्कुल मैचिंग नहीं था, लेकिन कुछ-कुछ इंस्पायर्ड जरूर लग रहा था।
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा अब 'जवान' की नर्मदा बनकर बहुत वाहवाही बटोर रही हैं और उन्होंने अपने वेडिंग लुक में भी खूब वाहवाही बटोरी। 9 जून 2022 को नयनतारा ने विग्नेश के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी। हालांकि, प्रियंका चोपड़ा की शादी के लुक में लहंगा था और नयनतारा ने साड़ी चुनी थी, लेकिन फिर भी दोनों का लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था।
आपको इनमें से किस ब्राइड का वेडिंग लुक ज्यादा अच्छा लगा? हमें अपने जवाब आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।