विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में होती है। दोनों ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में सात फेरे लिए थे। कुछ साल डेट करने के बाद, कपल शादी के बंधन में बंधा था। आज ये दोनों अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। खबरों की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट करने जोधपुर पहुंच गए हैं। दोनों अक्सर इंटरव्यूज के दौरान, अपनी लव स्टोरी और रिश्ते के बारे में खुलकर बातें करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज भी शेयर करते रहते हैं। चलिए, आज दोनों की तीसरी वेडिंग एनिवर्सिरी पर कपल की कुछ खास तस्वीरें आपको दिखाते हैं। यकीन मानिए इन तस्वीरों को देखकर आपको प्यार पर यकीन हो जाएगा।
जब कैटरीना ने कहा था विक्की का आना मेरी किस्मत में लिखा था
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ अक्सर विक्की और उनकी लव स्टोरी के बारे में बात करती नजर आती हैं। 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में कैटरीना ने कहा था कि विक्की का आना उनकी किस्मत में लिखा था। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि दोनों के बीच प्यार की शुरुआत जोया अख्तर की पार्टी में हुई थी और उन्होंने जोया को ही सबसे पहले विक्की के बारे में बताया था। कैटरीना कैफ के बर्थडे पर विक्की ने उनके साथ कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की थीं।
जब कॉफी विद करण में घूमा था मैनिफेस्टेशन का पहिया
View this post on Instagram
कॉफी विद करण में अक्सर सेलेब्स एक-दूसरे से जुड़े खुलासे करते नजर आते हैं। इस शो से अक्सर कई गॉसिप भी निकलकर आते हैं। यहां कैटरीना ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वह विक्की के साथ ऑनस्क्रीन अच्छी लगेंगी। हालांकि, तब तक दोनों ने साथ काम भी नहीं किया था। बाद में जब दोबारा कैटरीना, करण के शो पर आई थीं, तो करण ने उन्हें कहा था कि इस काउच ने आपके रिश्ते को मैनिफेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें-कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का सी-फेसिंग घर है बहुत आलीशान, देखें इनसाइड तस्वीरें
दोनों की जोड़ी को फैंस करते हैं बेहद प्यार
View this post on Instagram
विक्की और कैटरीना की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार देते हैं। ये दोनों जब भी साथ में तस्वीरें शेयर करते हैं, फैंस उन पर प्यार लुटाते हैं। पैपराजी के कैमरे में भी जब ये दोनों कैद होते हैं, तो सारी लाइमलाइट इन पर टिक जाती है।
साल 2021 में हुई थी दोनों की शादी
View this post on Instagram
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर, 2021 को जोधपुर में हुई थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। विक्की ने कपिल शर्मा शो के दौरान बताया था कि वेडिंग फोटोज को क्लिक करवाने के लिए कैटरीना काफी एक्साइटेड थीं।
यह भी पढ़ें- जब Vicky Kaushal की फैन ने जताई थी उन्हें छूने की ख्वाहिश, Katrina Kaif ने दिया था यह रिएक्शन
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram/Katrina Kaif, Vicky Kaushal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों