16 की उम्र में शादी...18 में तलाक...एक महीने तक खुद को किया कमरे में बंद, मुश्किलों भरी रही है इस टेलीविजन वैम्प की जिंदगी

उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका बनकर लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री पर राज किया। उर्वशी की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनका डिवोर्स हो गया था। आज वह सिंगल मदर हैं और अपने दोनों बेटों के साथ जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। सालों बाद उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई जरूरी बातों पर चुप्पी तोड़ी है।
image

आज तो ओटीटी, वेब सीरीज का जमाना है और अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर न जाने कितनी वेब सीरीज आती हैं, कुछ हफ्ते ट्रेंड करती हैं और फिर हम इन्हें भूल जाते हैं। लेकिन, 90 और 2000 की शुरुआत के वक्त में जमाना एकदम अलग था। टीवी सीरियल्स और टीवी एक्ट्रेसेस की फैन फॉलोइंग कमाल की थी। इन्हीं हिट सीरियल्स में से एक था-कसौटी जिंदगी की। इस सीरियल में अनुराग-प्रेरणा और मिस्टर बजाज के साथ ही कोमोलिका का किरदार भी घर-घर में पॉपुलर हुआ था। उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का रोल प्ले किया था। इस किरदार की दीवानगी कुछ ऐसी थी कि लोग असल जिंदगी में कोमोलिका को विलेन समझकर उन्हें नफरत भरी निगाहों से देखने लगे थे। उर्वशी ढोलकिया ने छोटे परदे पर तो बड़ा नाम कमाया। लेकिन, उनकी जिंदगी और खासकर शादीशुदा जिंदगी में काफी स्ट्रगल रहा। उर्वशी की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनका डिवोर्स हो गया था। आज वह सिंगल मदर हैं और अपने दोनों बेटों के साथ जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

18 साल की उम्र में हो गया था उर्वशी ढोलकिया का तलाक

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

उर्वशी ढोलकिया की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने अपनी शादी, तलाक और सिंगल मदर जर्नी पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि वो वक्त उनके लिए काफी चैलेंजिंग था। सैपरेशन से डील करना आसान नहीं होता है। उस वक्त उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं थी। उनके पति, बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते थे और यही उनकी तलाक की वजह बना। उर्वशी ने बताया कि तलाक के बाद एक महीने तक उन्होंने खुलद को कमरे में बंद कर लिया था और किसी से बात नहीं की थी। वह बस यह समझने की कोशिश कर रही थीं कि ये जो हुआ है, इसके साथ कैसे डील करना है।

दो बच्चों की सिंगल मदर हैं उर्वशी ढोलकिया

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

उर्वशी, दो जुड़वां बेटों क्षितिज और सागर की सिंगल मदर हैं। उर्वशी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने तलाक के बाद, अपने दोनों बेटों को अकेले पालने का फैसला किया। उर्वशी ने यह भी बताया कि उनके दोनों बेटों ने कभी भी उनके पापा के बारे में जानने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें- एक वक्त पर टीवी इंडस्ट्री पर राज करती थीं ये जोड़ियां, फैंस आज भी करते हैं प्यार

अनुज सचदेवा को डेट कर चुकी हैं उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ने टीवी एक्टर अनुज सचदेवा को डेट किया था। दोनों साथ में रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में नजर आए थे। हालांकि, खबरों की मानें तो अनुज का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं हुआ और इसलिए, बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए।

आपको कौन-सा टीवी सीरयल सबसे ज्यादा पसंद रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media,Instagram/Urvashi Dholakia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP