उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की हिट एक्ट्रेसेस मानी जाती हैं। उन्होंने उस वक्त पर एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं। अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर, उन्होंने लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया। उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से फिल्मी परदे से दूर हैं। हालांकि, एक्ट्रेस परसों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो उर्मिला शादी के 8 साल बाद, अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं। उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। इस बारे में एक्ट्रेस की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। उर्मिला जल्द ही ओटीटी डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। कहा जाता है कि 90 के दशक में उर्मिला, मेल एक्टर्स से भी ज्यादा फीस लेती थीं। चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
90 के दशक में मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस लेती थीं उर्मिला मातोंडकर
View this post on Instagram
उर्मिला मातोंडकर ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म रंगीला उनके करियर की जबरदस्त हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के बाद, उर्मिला को काफी पॉपुलरिटी मिलने लगी थी। इससे पहले उन्होनें कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन, उनकी कोई भी फिल्म इतनी हिट नहीं हुई थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने एक्ट्रेस की किस्मत ही पलट दी। उन्हें 'रंगीला गर्ल' के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद, उन्होंने 'जानम समझा करो', 'दिल्लगी', 'हम तुमपे मरते हैं', 'सत्या', 'मासूम', 'भावना' और 'मस्त' में नजर आईं। फिल्म रंगीला के बाद, सभी डायरेक्टर उर्मिला को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। उस वक्त पर उर्मिला को हीरो से ज्यादा फीस मिलने लगी थी। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
यह भी पढ़ें- Urmila Matondkar शादी के 8 साल बाद होने जा रही हैं पति से अलग? तलाक के लिए कोर्ट में दी अर्जी
इस वजह से गिरने लगा उर्मिला के फिल्मी करियर का ग्राफ
View this post on Instagram
कहा जाता है कि रंगीला की शूटिंग के दौरान उर्मिला और फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। जहां एक तरफ सभी डायरेक्टर, उर्मिला के साथ काम करना चाहते थे। वहीं, उर्मिला सिर्फ राम गोपाल वर्मा की फिल्में ही कर रही थीं और सभी डायरेक्टर को मना करने लगीं। ऐसे में बाकी डायरेक्टर धीरे-धीरे उर्मिला से खफा होने लगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा रामगोपाल वर्मा की पत्नी को जब इस अफेयर के बारे में पता चला, तो काफी हंगामा हुआ और इसके बाद, रामगोपाल वर्मा ने भी उर्मिला मातोंडकर को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर दिया। इसके बाद, उनका करियर ग्राफ गिरने लगा।
यह भी पढ़ें- 15 किलो के गहने पहने, खूब आईं चोटें...उर्मिला मातोंडकर का इस गाने के शूट में छिल गया था शरीर
तलाक की इस खबर के बारे में अभी एक्ट्रेस की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। ऐसे में उनके ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना जरूरी है। आपको उर्मिला मातोंडकर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों