
बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अक्सर अपनी एक्टिंग और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने काफी वजन कम कर लिया है और कहा जा रहा था कि उन्होंने ओजैंपिक लेकर वेट कम किया है। जहां कई फैंस उनके वेट लॉस के लिए उनकी तारीफ कर रहे थे तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। अब एक्ट्रेस ने इन सारी बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए बेबाकी से अपनी बात कही है।
View this post on Instagram
तमन्ना भाटिया में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने वेट लॉस का पूरा सच बताया है। एक्ट्रेस से साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने वजन कम करने के लिए किसी भी तरह के ड्रग का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा, "मैं 15 साल की उम्र से कैमरे के सामने रही हूं और लोगों ने मुझे ग्रो होते हुए देखा है। महिलाओं की बॉडी का टाइप उम्र के हिसाब से बदलता है। लेट 20s तक मेरी बॉडी टाइप कुछ और था और 30 की शुरुआत में यह बदल गया है। हिन्दी बेल्ट की ऑडियंस के लिए यह नया हो सकता है, लेकिन मैं 100 फिल्में कर चुकी हूं और ऑडियंस ने अलग-अलग फिल्मों में मुझे अलग-अलग बॉडी टाइप के साथ देखा है। महिलाओं की बॉडी हर साइकिल में बदलती है। 30 की शुरुआत में इंफ्लेमेशन का असर भी होता है। हर 5 साल में हम अपना नया रूप देखते हैं। जहां तक बात रही, मेरे कर्व्स की तो वो कहीं नहीं जाने वाले क्योंकि मैं सिंधी हूं और हिप्स और कमर का यह स्ट्रक्चर बोन्स का है।"
यह भी पढ़ें- फाइनल हो गई रश्मिका-विजय की शादी की तारीख? इस दिन उदयपुर में बजेगी शहनाई, जानें लीक हुई डेट की सच्चाई
View this post on Instagram
तमन्ना भाटिया ने अपनी बॉडी से प्यार करने और बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज भी दिया है। किस तरह महिलाओं के ऊपर ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को फॉलो करने का प्रेशर होता है, उस पर भी उन्होंने अपनी राय रखी। एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए सब कुछ कर रही थईं, लेकिन उनका पेट बाहर आ रहा था। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने कर्व्स से प्यार करती हैं और ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को फॉलो नहीं करती हैं। उनका कहना है कि सभी महिलाओं को अपने कर्व्स और बॉडी को एक्सेप्ट करके उससे प्यार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- जन नायगन से लेकर द राजासाब...साल 2026 में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, आ रही हैं साउथ की ये 7 धांसू फिल्में
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।