तमन्ना भाटिया को आखिर क्यों महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, जानिए पूरा मामला

मुश्किल में फंसी बॉलीवुड अभिनेता तमन्ना भाटिया, वैध आईपीएल स्ट्रीमिंग मामले में 29 अप्रैल को होगी पूछताछ।

 

tamannaah bhatia case

साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इस दिनों मुश्किल में फंसी नजर आ रही हैं। तमन्ना भाटिया को बीते दिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। अभिनेत्री का नाम भी अवैध स्ट्रीमिंग मामले में जुड़ गया है।

तमन्ना भाटिया से होगी पूछताछ

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी एप्लिकेशन की एक सहायक ऐप के प्रचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से वायाकॉम 18 कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

सट्टेबाजी एप्लिकेशन से जुड़ा है मामला

अब इस मामले में पूछताछ के लिए तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आईपीएल 2024 का लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस दौरान अब अवैध स्ट्रीमिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :तमन्ना भाटिया ने कंफर्म किया विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप, देखें कपल की लेटेस्ट तस्वीरें

संजय दत्त को भी भेजा गया नोटिस

इससे पहले इस सिलसिले में संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था। हालांकि उस दिन वह किसी कारणवश पेश नहीं हुए थे। अब उन्होंने कोई और तारीख और समय मांगा है। एक्टर ने कारण दिया था कि वह भारत में नहीं है और इतनी जल्दी वह भारत नहीं आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :ऑनलाइन होने वाले अपराधों के खिलाफ इन कानूनों की लें मदद

तमन्ना भाटिया ने फेयर प्ले ऐप का किया था प्रमोशन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने वायकॉम की शिकायत करने पर फेयर प्ले ऐप के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि तमन्ना ने फेयर प्ले ऐप का प्रमोशन किया था। ऐसे में पुलिस उनसे जानना चाहती हैं कि उन्हें प्रमोशन के लिए किसने संपर्क किया था।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP