'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मशहूर एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी घर से लापता होने की वजह से लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए है। अचानक गायब होने की एक्टर के घरवालों से लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। इस बीच उनके बारे में कई तरह की बातें निकल कर आई थी। लेकिन हालांहि में वह घर वापस आ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लापता होने के पीछे के कारण का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर वह क्यों और कहां चले गए थे। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सोनी सब पर आने वाले शो तारक मेहता के सोढ़ी ने ऐसा क्यों किया था।
काफी नहीं चाहते थे लौटना
Instagram पर यह पोस्ट देखें
22 अप्रैल, 2024 को अचानक से गायब हुए 'तारक मेहता' फेम गुरुचरण 25 दिनों के बाद अपने घर वापस लौटे। इस बीच उनके घरवाले, रिश्तेदार और उन्हें पसंद करने वाले लोग काफी चिंतित हो गए थे। गुरुचरण ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया जो उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा। एक्टर ने कहा कि वह अपने माता-पिता की तरह ही हमेशा से धार्मिक रहे। उस वक्त मैं काफी परेशान और लो महसूस कर रहा था। मैं स्पिरिचुअल जर्नी पर था और मैं कभी भी वापस आना नहीं चाहता था। इस दौरान मुझे भगवान ने संकेत दिया कि घर वापस जाना चाहिए। कई लोग सोचते हैं कि यह सब मैंने पब्लिक स्टंट के लिए किया। अगर मैं इस चीज के लिए यह कर होता तो इंटरव्यू देता और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जो पैसा बकाया है उस विषय पर बात करता।
एक्टर ने कहा- लोगों को पता होना चाहिए सच
गुरुचरण सोढ़ी ने आगे कहा कि मैं इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकता था। यहां तक कि घर वापस आने के बाद भी मैंने कोई भी इंटरव्यू नहीं दिए। लेकिन अब बोल रहा ताकि जो लोग मेरे बारे में बोल रहे हैं वो सच जानें।
काम कर चुकाना चाहते हैं लोन
Instagram पर यह पोस्ट देखें
गुरुचरण ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें काम देकर उनका सपोर्ट करें। अब मैं वापस आ गया हूं और बहुत सारा काम करना चाहता हूं। मैं एक-एक करके अपने सारे लोन और कर्ज उतारना चाहता हूं, जो कि मेरे काम से ही हो सकता है। मैं मेहनत करने को पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे समझ आ गया मैं जिंदगी की जिम्मेदारियों के साथ स्पिरिचुअल जर्नी को भी जारी रख सकता हूं।
इसे भी पढ़ें- 'तारक मेहता...' के सोढ़ी, गुरुचरण सिंह के पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram (Gurucharan sodhi)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों