एक्टिंग छोड़ने वाले थे जेठालाल, इस तरह रातों-रात बदली किस्मत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से फेमस हुए दिलीप जोशी एक समय पर एक्टिंग छोड़ने वाले थे लेकिन एक समय आया जब उनकी किस्मत बदल गयी 

actor dilip joshi become jethalal

हर घर में अपनी खास पहचान बनाने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के कई किरदार हैं जो एक समय पर फेमस नहीं थे लेकिन इस शो के जरिए उन्हें एक नयी पहचान मिली। ऐसा ही एक जेठालाल का किरदार हैं। शो में उनके बापू जी उन्हें जेठिया बुलाते हैं और खूब डांटते भी हैं। जेठालाल की गडा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम की दुकान है और उनके साथ दिनभर के अजीबो-गरीब घटना होती रहती है। शो जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभा रहे हैं पर लोग उन्हें जेठालाल के नाम से ही जानते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस किरदार के जरिये ही वो पॉपुलर हो चुके हैं पर एक समय था जब दिलीप जोशी एक्टिंग छोड़ने वाले थे लेकिन एक चमत्कार हुआ और दिलीप जोशी की किस्मत बदल गयी। इस पोस्ट में आज हम आपको दिलीप जोशी से जुड़े इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस वजह से एक्टिंग छोड़ने वाले थेदिलीप जोशी

dilip joshi leave show

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आने से पहले दिलीप जोशी काम के लिए इंडस्ट्री में दिन-भर दौड़ते-भागते थे और इस दौरन उन्हें छोटे-मोटे रोल ही मिलते थे। दिलीप जोशी ने सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ साथ ही दिल है तुम्हारा फिल्म में काम किया। वहीं इन फिल्मों में काम करे के दौरान उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली साथ ही इस दौरा इस काम के लिए उन्हें पैसा भी कम मिलता था। वहीँ एक बार ऐसा हुआ जब उन्हें कम से 1 साल तक काम नहीं मिला और इस दौरान उन्होने ये बड़ा फैसला लिया।

इस तरह मिला शो में काम करने का मौका

TMKOC show

दिलीप जोशी ने काम ने मिलने पर एक्टिग छोड़ने का फैसला किया और लेकिन इसी बीच उनके साथ एक चमत्कार हुआ और फर उनकी पूरी ही ज़िन्दगी बदला गयी। इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने पर दिलीप जोशी ने ये मन बना लिया था शयद अब इदुस्ट्री में उनके लायक कोई काम नहीं है और उन्हें घर चले जाना चाहिए। दिलीप जोशी घर लौट ही रहे थे कि इस दौरान उन्हें जेठलाल के किरदार के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में कास्ट किया गया और इस शो ने उनकी किस्मत बदला गयी।

दिलीप जोशी के ये किरदार भी हुए फेमस

dilip joshi work with salman

शो जहां धीरे-धीरे ये शो फेमस हुआ तो वहीं दिलीप जोशी द्वारा निभाया गया जेठालाल का किरदार इस शो के जरिए फेमस हो गया और दिलीप जोशी पॉपुलर हो गए और आज के समय में लोग उन्हें जेठालाल’ के नाम से ही जानते हैं। वहीं जब दिलीप जोशी फेमस हुए तब फिल्मों में किये हुए उनके छोटे-मोटे रोल भी फेमस ही गया है और इस तरह दिलीप जोशी के इन किरदारों को भी एक नयी पहचान मिली।

इस भी पढ़ें :कभी हेमा मालिनी की पर्सनल लाइफ को लेकर श्रीदेवी ने किया था कमेंट, कहा मैं कभी ऐसा नहीं कर सकती

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit : Social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP