फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेसेस का काम ही है लोगों को एंटरटेन करना, अब चाहे वो नेगेटिव रोल से करें या हीरो के रोल से। यदि कोई एक्टर या एक्ट्रेस हीरो-हीरोइन या विलेन का किरदार निभा रहा है, तो उसकी अदाकारी ही लोगों के दिलों में जगह बनाती है।
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें लोग एक हीरो या हीरोइन की नजर से देखते हैं। यही हीरो-हीरोइन का रोल प्ले करने वाले स्टार यदि नेगेटिव रोल प्ले करते हैं, तो यह बहुत से फैंस के लिए शॉकिंग होता है। वहीं ऐसे भी दर्शक हैं, जो स्टार्स को नेगेटिव रोल में भी खूब पसंद करते हैं।
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिसमें स्टार्स ने हीरो के अलावा विलेन का किरदार निभाया है। आज के इस लेख में हम आपको उन्ही स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो फिल्मों नेगेटिव या विलेन का रोल प्ले किए हैं।
आर माधवन
शैतान फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में आर माधवन नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और बाकी स्टार्स ने कमाल की परफॉर्मेंस तो दी ही है, साथ ही आर माधवन ने भी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फैंस और दर्शक आर माधवन के नेगेटिव रोल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अजय देवगन
राज कुमार संतोषी की फिल्म खाकी में अजय देवगन ने विलेन का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में अजय के अलावा अमिताभ बच्चनऔर अक्षय कुमार भी हैं, जो फिल्म में हीरो या पॉजिटिव रोल में नजर आए हैं।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को भले ही सुपरस्टार का टैग न मिला हो, लेकिन दर्शकों ने उनकी सभी भूमिकाओं को पसंद किया है। जॉन अब्राहम हीरो के साथ-साथ विलेन का भी किरदार निभाए हैं। पिछले साल आई फिल्म पठानमें जॉन ने विलेन का रोल प्ले किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और लोगों ने जॉन के नेगेटिव रोल को भी पसंद किया था।
इसे भी पढ़ें: करोड़ों में बनी इस फिल्म ने पहले दिन कमाए थे सिर्फ 35 हजार, जानिए बॉलीवुड की 5 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बारे में
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन जाने माने सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में की हैं। बता दें कि बतौर हीरो के रूप में ये लोगों के दिलों में तो राज करते ही हैं, साथ ही इन्होंने धूम 2 में नेगेटिव रोल प्ले कर लोगों के दिलों में अपने लिए अलग जगह बना ली थी।
टाइगर श्रॉफ
बागी, हीरोपंती और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसे कई फिल्मों में हीरो का किरदार निभाने के अलावा टाइगर श्रॉफ खलनायक का भी किरदार निभा चुके हैं। बता दे कि फिल्म वॉर में टाइगर ने बेहतरीन नेगेटिव रोल प्ले किया था। लोगों ने उनके विलेन लोग की खूब सराहना की थी।
इसे भी पढ़ें: मशहूर फैमिली से होने के बाद भी काम मिलने में हुई थी दिक्कत, रवीना टंडन ने शेयर की स्ट्रगल स्टोरी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों