herzindagi
sridevi was impressed by urmila matondkar character in film judaai and named daughter janhvi kapoor

श्रीदेवी ने अपनी इस को-स्टार से इंप्रेस होकर रखा था बेटी जाह्नवी का नाम, जानें दिलचस्प कहानी

जिस साल श्रीदेवी की बड़ी बेटी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसी साल यानी 2018 में उनका निधन हो गया था। श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का प्रीमियर तक नहीं देख पाई थीं। श्रीदेवी ने अपनी बड़ी लाडली जाह्नवी का नाम बहुत ही सोच-समझकर रखा था। दरअसल ये नाम उन्होंने अपनी एक को-स्टार के किरदार से इंप्रेस होकर रखा था। आइए आज आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस, जिससे इंप्रेस होकर श्रीदेवी ने अपनी बड़ी बेटी का नाम रखा। 
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 17:00 IST

How Sridevi named Jhanvi Kapoor: बॉलीवुड की पहली फिमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के बल पर एक्ट्रेस ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज इस दुनिया में ना होते हुए भी श्रीदेवी अपने काम से फैंस के दिलों में जिंदा हैं। लेजेंड्री एक्ट्रेस ने नागिन, नगीना, चांदनी और मॉम जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया। 

जिस साल श्रीदेवी की बड़ी बेटी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसी साल यानी 2018 में उनका निधन हो गया था। श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का प्रीमियर तक नहीं देख पाई थीं।

श्रीदेवी ने अपनी बड़ी लाडली जाह्नवी का नाम बहुत ही सोच-समझकर रखा था। दरअसल ये नाम उन्होंने अपनी एक को-स्टार के किरदार से इंप्रेस होकर रखा था। आइए आज आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस, जिससे इंप्रेस होकर श्रीदेवी ने अपनी बड़ी बेटी का नाम रखा। 

यह भी देखें- Birth Anniversary: इस कारण से बार-बार बेहोश होती थीं श्रीदेवी, जानें 'फीमेल बच्चन' के बारे में कुछ फैक्ट्स

इस एक्ट्रेस से इम्प्रेस थीं श्रीदेवी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

श्रीदेवी ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें उन्होंने दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। इन्हीं में से एक नाम उर्मिला मातोंडकर का है। उर्मिला मातोंडकर और श्रीदेवी ने एक साथ साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई में काम किया था। इस फिल्म में उर्मिला श्रीदेवी की सौतन बनी थीं। वहीं एक्ट्रेस के देवर अनिल कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी ने काजल और अनिल कपूर ने राज और उर्मिला मातोंडकर ने जाह्नवी का रोल निभाया था। 

जाह्नवी नाम आया पसंद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

प्राइम वीडियो ने अपनी ट्रिविया स्टोरी में श्रीदेवी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। इस सेग्मेंट में बताया गया कि एक्ट्रेस को फिल्म जुदाई में उर्मिला मातोंडकर के कैरेक्टर का नाम बहुत पसंद आया था। इस नाम को सुनते ही उन्होंने ये डिसाइड कर लिया था कि वो अपनी बेटी का नाम जाह्नवी ही रखेंगी। घर में अपनी पहली बेटी का जन्म होते ही उन्होंने उसे यही नाम दिया, जिसे आज इंडस्ट्री जाह्नवी कपूर के नाम से जानती है। 

सुपरहिट थी फिल्म जुदाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

फिल्म जुदाई राज कवर के निर्देशन में बनी थी। इसे 28 फरवरी 1997 में रिलीज किया गया था। जुदाई साल 1997 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। इसकी कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी हिट हुए थे। फिल्म में श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला के अलावा सईद जाफरी, परेश रावल, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल, ओमकार कपूर, कादर खान, उपासना सिंह और धर्मेश तिवारी जैसे कई बड़े कलाकार शामिल थे। 

यह भी देखें- श्रीदेवी से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।