शाहरुख खान से सोनाक्षी सिन्हा तक, अपनी ही फिल्मों के सीक्वल से बाहर हुए ये सुपरस्टार

फिल्मों के हिट होने के बाद अक्सर मेकर्स उसका सीक्वल लेकर आते हैं। सीक्वल में ज्यादातर आपने उन्हीं कलाकारों को देखते हैं, जिन्होंने फर्स्ट पार्ट में काम किया है। लेकिन आपको आप उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं,उन्हें उनकी सीक्वल में रिप्लेस किया गया।
image

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों के सीक्वल का चलन काफी बढ़ गया है। अगस्त महीने में साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं बीते दिन 'सनम तेरी कसम' का सेकंड पार्ट की अनाउंसमेंट हुई। अधिकतर बार सीक्वल फिल्मों में सेम कैरेक्टर यानी कलाकार अपना अभिनय दिखाते हैं।

सीक्वल की कहानी के साथ-साथ उसमें काम करने वाले सुपरस्टार की भी खूब चर्चा होती है। लेकिन इस लेख में आज हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके मेकर्स ने उनकी सीक्वल फिल्मों में नए कलाकारों को लीड रोल में रखा।

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था, जिसके बाद निर्देशन लव रंजन इस फिल्म का सीक्वल लेकर आएं। इसमें मेन लीड रोल में कार्तिक आर्यन आएं। इसमें बोले गए डायलॉग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जल्द ही 'प्यार का पंचनामा' का तीसरा भाग आने वाला है। मीडिया के अनुसार इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को रिप्लेस किया गया है।

शाहरुख खान

शाहरुख खान ने 'डॉन' और 'डॉन-2' में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जहां फैंस डॉन-3 में शाहरुख खान को देखने को बेताब थे, तो वहीं बता दें कि एक्टर को रिप्लेस करते हुए मेकर्स रणवीर सिंह को फिल्म में लेकर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इसे भी पढ़ें-Laapataa Ladies in Oscars 2025: आखिर ऑस्कर्स में 'लापता लेडीज' ही क्यों भेजी गई? जूरी ने दिया जवाब

अक्षय कुमार

साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल-भुलैया' में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल नजर आई थी। लेकिन साल 2022 में सिनेमाघरों में आई 'भूल-भुलैया' के सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को साइन किया गया था। सीक्वल के हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका थर्ड पार्ट लेकर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

संजय दत्त

साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में मुख्य भूमिका में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था। फिल्म में संजय दत्त के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म के सीक्वल की शूटिंग चल रही है, लेकिन इस भाग में संजय दत्त नजर नहीं आएंगे। वहीं निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में अनिल कपूर को रिप्लेस किया गया है।

सोनाक्षी सिन्हा

'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल में अजय और सोनाक्षी सिन्हा के बीच की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। लेकिन इस फिल्म के सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा के कैरेक्टर को मृणाल ठाकुर से रिप्लेस किया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)


इसे भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस की वजह से संगीता बिजलानी नहीं बन पाई थीं सलमान खान की दुल्हन, सालों बाद हुआ खुलासा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP