पठान और जवान ते सक्सेस के बाद शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस धमकी के बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। लंबे समय से शाहरुख को धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे। इस बात की जानकारी शाहरुख ने राज्य सरकार को लिखित रूप से पहले ही दे दी थी। शाहरुख को जान से मारने की धमकी के बाद अब राज्य सरकार ने एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी है। इस बाद की सुचना न्यूज एजेंसी ANI ने दी है। Y+ सिक्योरिटी के तहत अब हर वक्त शाहरुख के घर में 6 पुलिस कमांडो तैनात रहेंगे। रास्ते की ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए लोग शामिल होंगे। उनके साथ और घर दोनों जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए इस Y+ सिक्योरिटी की खर्चा शाहरुख खान खुद उठाने वाले हैं।
क्या है Y+ सिक्योरिटी?
The Maharashtra government increases the security of Actor Shah Rukh Khan to Y+ after he allegedly received death threats. Shahrukh Khan had given a written complaint to the state government that he had been receiving death threat calls after the films 'Pathan' and 'Jawan'.:…
— ANI (@ANI) October 9, 2023
राज्य सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा में VIP UNIT के 6 ट्रेंड कमांडो की टीम प्रोवाइड की है। इन दलों के पास MP5 मशीन गन, AK-47 असॉल्ट राइफल, ग्लॉक पिस्टल जैसे हथियार होंगे। Y+ सिक्योरिटी में 11 सिक्योरिटी गार्ड दिए जाते हैं, जिसमें 2 पीएसओ होते हैं। शिफ्ट के अनुसार लगभग 11 सुरक्षा कर्मी काम करते हैं, जिनमें 5 निवास स्थान की सुरक्षा के लिए और 6 व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं।
Y+ सिक्योरिटी का क्या खर्च रहता है?
Y+ सिक्योरिटी की कास्टिंग लगभग 15 लाख/Month रहता है। इस कॉस्ट से Y+ सिक्योरिटी के तहत रखे गए कमांडो की सैलरी, फूड, ट्रैवल और उनके एकोमोडेशन की व्यवस्था होती है। सरकार द्वारा दिए जा रहे Y+ सिक्योरिटी का जितना भी खर्च आएगा उसे शाहरुख खान (शाहरुख खान की अजीब आदतें) खुद उठाने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान को सालों पहले हर पार्टी में दी जाती थी गालियां, जानें एक्टर से नफरत क्यों करते थे लोग
Y+ सिक्योरिटी किन लोगों को मिलती है?
Y+ सिक्योरिटी खतरों के आकलन पर दिया जाता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, जज, क्रिकेटर्स, फिल्म स्टार्स और सेलिब्रिटी को कई श्रेणी के तहत सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। देश के बड़ी और फेमस हस्तियों को Y+ सिक्योरिटी दी जाती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा दी जाती है।
इन सेलिब्रिटीज को मिल चुकी है Y+ सिक्योरिटी
शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनौत, फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, इसके अलावा अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अक्षय कुमार को X सिक्योरिटी दी जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: करिश्मा तन्ना ने अपनी एक्टिंग के बल पर रच दिया इतिहास, बुसान फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों