सैफ अली खान से लेकर ऋषि कपूर तक बॉलीवुड के वो एक्टर्स जो फिल्मों में नेगेटिव रोल करके भी हुए हिट

इस आर्टिकल में हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई सारी फिल्मों में नेगेटिव रोल किया। वहीं इन रोल में काम करके ये सभी एक्टर विलेन रूप में काफी पॉपुलर हुए थे।

bollywood actors playing negative roles in films

बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हैं जिन्हें लोगों ने हीरो के किरदार में देखा और हीरो का किरदार निभाकर ही इन एक्टर्स ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। ऋषि कपूर से लेकर सैफ अली खान तक कई एक्टर ऐसे रहे जो परदे पर विलेन के साथ मार-धड़ करते हुए नजर आए लेकिन जब ये एक्टर विलेन के किरदार में नजर आए तब भी फमेस हो गए। इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हीरो के बाद विलेन का किरदार निभाकर भी फेमस हुए।

सैफ अली खान

tanaji saif ali khan

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कई सारी फिल्मों में हीरो का रोल किया लेकिन जब एक्टर ने विलेन का रोल किया तब उसमे भी एक्टर छा गए। सैफ ने बॉलीवुड की फिल्म ओमकारा में विलेन का रोल किया था साथ ही फिल्म तानाजी में भी सैफ का विलेन वाला किरदार लोगों को खूब पसंद आया। इसी के साथ सैफ अली खान ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भी रावण का किरदार निभाया था।ये सभी नेगेटिव रोल करके सैफ ने इंडस्ट्री में एक नई पहचान बनाई थी और ये भी साबित कर दिया था कि एक एक्टर सभी तरह के किरदार निभा सकता है।

संजय दत्त

sanjay dutt neagtive role

कई फिल्मों में हीरो का किरदार निभा चुके संजय दत्त भी विलेन का रोल करके पॉपुलर हुए थे। संजय दत्त ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में हीरो का किरदार निभाया थ लेकिन फिल्म अग्निपथ और खलनायक में नेगेटिव रोल करके भी वो पॉपुलर हुए। ये रोल सभी लोगों को खूब पसंद आए तो कई समय तक समय तह ये रोल खूब चर्चा में भी रहे साथ ही संजय दत्त का इन किरदार से एक नई पहचान मिली थी।

ऋषि कपूर

rishi kapoor negative role movie

ऋषि कपूर जो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कई सारी हिट फिल्में और कई सारे हिट गानों पर उनका डांस आज भी काफी पसंद किया जाता हैं। बॉलीवुड में बॉबी, प्रेम रोग, समेत सारी मल्टीस्टारर फिल्म में ऋषि कपूर ने हीरो की एक्टिंग की थी. वहीं जब उन्होने फिल्म नेगेटिव रोल किए वो तब भी पॉपुलर हुए। ऋषि कपूर ने फिल्म जहरीला इंसान में नेगेटिव रोल किया था तो वहीं साथ ही फिल्म अग्निपथ में भी उनका नेगेटिव रोल काफी पसंद किया गया था और इस रोल को करने के बाद वो काफी पॉपुलर भी हुए।

इसे भी पढ़ें : वो कौन-सी फिल्म थी जिसके रिलीज होने के बाद ऋषि कपूर हो गए थे डिप्रेस्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit : Social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP