जान्ह्ववी कपूर, सैफ अली खान ही नहीं  बॉलीवुड के ये सितारे साउथ इंडस्ट्री में आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

हिंदी फिल्म जगत में कई ऐसे सितारें हैं, जो न केवल बॉलीवुड में बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस लिस्ट में न केवल आज के एक्टर और एक्ट्रेस शामिल हैं बल्कि 90 के दशक के भी कलाकार शामिल हैं।
image

Dewara-1 Film Star Cast: 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-1 रिलीज हुई। यह फिल्म रिलीज होने से पहले से चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आए है। अगर आपने गौर किया हो, तो देवरा में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा ने 'देवरा-1' फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो तमिल इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सैफ अली खान

सैफ अली खान 90 के दशक के मशहूर कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैं। बता दें पिछले साल 16 अगस्त को सैफ अली खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म देवरा का पोस्टर रिलीज किया था। कोराटला शिवा द्वारा निर्देशन में बनी देवरा से सैफ अली खान ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म में एक्टर ने भैरा का किरदार निभाया है।

जान्हवी कपूर

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं, जो टॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म है। इसके अलावा, उन्होंने राम चरण की फिल्म 'RC16' में मुख्य नायिका के रूप में काम किया था।

दिशा पटानी

दिशा पटानी ने सूर्या की पीरियड ड्रामा 'कंगुवा' से साउथ में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने साउथ एक्टर सूर्या के साथ काम किया था। इसके बाद दिशा पटानी ने दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन अभिनीत कल्कि 2898 AD में भी नजर आई थी।

बॉबी देओल

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

पवन कल्याण के साथ फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में बॉबी देओल ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद सूर्या की 'कंगुवा' में मुख्य खलनायक के किरदार में फिल्म में नजर आए थे।

ये कलाकार भी कर चुके हैं टॉलीवुड में डेब्यू

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर मोहनलाल के साथ 'वृषभा' के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके अलावा मशहूर अभिनेता सनी हिंदुजा मलयालम फिल्म 'हैलो मम्मी', जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी तेलुगु फिल्म 'आ ओकाटी अडक्कू' से साउथ में डेब्यू कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें-जिस घर से धक्के देकर किया गया अक्षय को बाहर, उसी के मालिक हैं 'खिलाड़ी कुमार'

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instagram (celebs official page)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP