टीवी की हसीनाओं को एक संस्कारी बहू से लेकर बेटी, देवरानी-जेठानी और सास तक का रोल निभाना पड़ता है। ऐसे में कुछ किरदार तो अपने रोल में बैठते हैं और कुछ दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह नहीं बना पाते हैं। अबतक टीवी जगत में बहुत से ऐसे किरदार हैं, जो कि सालों बाद आज भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बना बनाए हुए हैं। कुछ रोल को सच में हम कभी भुला नहीं सकते हैं।
जिस तरह 90s की फिल्मों सांग्स और टीवी शोज को लोग आज तक याद करते हैं। ठीक उसी तरह उस जमाने के किरदार आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज भी किसी न किसी तरह उनका नाम जुबां पर आ ही जाता है। तो आइए आज हम आपको फिर एक बार टीवी जगत में फेमस हुईं कुछ हसीनाओं से रुबरु करा देते हैं। इनमें से आपकी भी जरूर कोई न कोई फेवरेट होगी।
रूपल पटेल (कोकिला बेन)
View this post on Instagram
टीवी का हिट शो साथ निभाना साथिया में कोकिला बेन के किरदार से रूपल पटेल खूब फेमस हुईं। अभिनेत्री ने गोपी और राशि बहू की खूंखार सास बनकर दर्शकों को एंटरटेन किया था।
ये भी पढ़ें : कोकिलाबेन से लेकर अनुपमा तक, चलिए आपको मिलवाते हैं टीवी सीरियल्स की स्टीरियोटाइप 'मां' से
सुरेखा सीकरी (दादी सा)
पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधु'में दादी सा के किरदार से घर-घर में छाई सुरेखा सीकरी जी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके खतरनाक सास वाले रोल को लोग आज भी नहीं भुला पाए हैं।
सुधा चंद्रन (रमोला सिकंद)
View this post on Instagram
टीवी सीरियल कहीं किसी रोज में रमोला सिकंद के किरदार से सुधा चंद्रन ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। एक्ट्रेस कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह
मेघना मालिक (अम्माजी)
View this post on Instagram
मेघना मालिक ने 'न आना इस देश लाड़ो' शो में अम्माजी का भयानक किरदार निभाया था। आज तक लोग उनके इस रोल को भुला नहीं पाए हैं।
जयति भाटिया (निर्मला भारद्वाज)
View this post on Instagram
टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्रीजयति भाटिया कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।लेकिन ससुराल सिमर का शो मेंउनके खतरनाक सास के किरदार को खूब पसंद किया गया। शो में उनके किरदार का नाम निर्मला भारद्वाज था
नीलू वाघेला (भाभो)
View this post on Instagram
टीवी शो दिया और बाती हम मेंकी संध्या राठी की सास बनकर नजर आने वालीनीलू वाघेला का नाम भी खूंखार सास को लिस्ट में शामिल है। अभिनेत्री ने भाभो के किरदार से खूब नाम कमाया।
आपको इन किरदारों में से कौन सा बेहद पसंद है। इसको हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों