Shatrughan Sinha And Sanjay Khan Had Fight In Party: रंजीत ने अपने विलेन अवतार से 70 और 80 के दशक में लोगों के दिलों में खूब दहशत फैलाई। उनके आइकॉनिक रोल्स को आज भी फैंस याद करते हैं। दिग्गज अभिनेता अक्सर अपने इंटरव्यूज में पुराने फिल्मी सितारों से जुड़े किस्से शेयर करने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में रंजीत ने शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच हुई लड़ाई का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन दोनों के बीच ऐसी लड़ाई हुई थी कि गोलियां तक चल गई थीं। इन दोनों की लड़ाई के बीच खूब ड्रामा हुआ था।
यह भी देखें- इस एक्ट्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा को हुआ था पहला प्यार, खुद किया खुलासा
विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया कि कैसे एक पार्टी में बड़े-बड़े सितारों के बीच शत्रुघ्न और संजय खान के बीच लड़ाई हुई। रंजीत ने बताया, "जब मुझे लड़ाई के बारे में पता चला, तब मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पर था। शत्रुघ्न, संजय, प्रकाश और टीम के कई लोग शूटिंग के बाद मेरे घर पर ही मस्ती करते थे। इन दोनों के बीच लड़ाई तब हुई, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय के गाल पर हाथ लगाया। संजय इससे काफी नाराज हुए थे। इस पर उन्होंने भी गुस्से में थप्पड़ मार दिया था। तभी रीना रॉय चिल्लाने लगी, "तूने उसे मारा।"
रंजीत ने बताया कि रीना रॉय ने बॉब क्रिस्टो और संजय के अन्य साथियों को बाहर जाकर मामला सुलझाने कहा था। रंजीत ने आगे याद करते हुए कहा, "जैसे ही शत्रु के ग्रुप को थप्पड़ के बारे में पता लगा, सभी मेरे घर की तरफ आने लगे। उस वक्त मैं घर पर था। मैं नहीं चाहता था कि कोई मेरे दोस्ते को देखे, इसलिए मैं बाहर ही नहीं आया। तभी मेरे इंटरकॉम की बेल बजी। "यार वो तो गोलियां चलाने लगे।" सिचुएशन तब और खराब हो गई जब चौधरी और बिपिन, शत्रुघ्न के साथ देसी पिस्तौल लेकर संजय खान के घर पहुंच गए। वो लोग हवा में ही बंदूक चला रहे थे और चिल्ला रहे थे, "ओए बाहर आ।"
संजय खान रंजीत के घर में छिपे हुए थे। जब रंजीत ने उन्हें घर में देखा, तो संजय ने उन्हें बताया कि शत्रुघ्न के साथी उनके घर पर बंदूक चला रहे हैं। रंजीत ने बताया, "संजय पुलिस में मामला दर्ज करवाने वाला था, लेकिन मैंने उसे कहा कि वो लोग माफी मांगेंगे और उसे रोक लिया।" तभी अचानक पूरे इलाके में पुलिस का सायरन गूंजने लगा और जीनत अमान वकील के साथ बाहर आईं।
एसीपी के साथ पुलिस के पूरी टीम ने रंजीत के घर पर धावा बोल दिया था। तब संजय ने पुलिस को सब बताया। तब तक रंजीत काम पर निकल चुके थे। शाम को उन्हें पता लगा कि इस मामले में अब दिलीप कुमार भी घुस चुके हैं। पुलिस बाद में शत्रुघ्न और संजय को पुलिस स्टेशन ले गई।
यह भी देखें- शत्रुघ्न सिन्हा के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी 90 के दशक की ये फिल्म
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/Imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।