Parineeti Chopra on Animal Movie: परिणीति चोपड़ा ने कई जबरदस्त फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठोकर भी मारी है, जिनमें से कई फिल्में बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। एक्ट्रेस को फिल्म एनिमल भी ऑफर हुई थी। हालांकि उन्होंने इस फिल्म को उस वक्त रिजेक्ट कर दिया था। उनके मना करने पर ये रोल रश्मिका मंदाना को ऑफर हुआ।
रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना ने कमाल की एक्टिंग की। इस रोल के बाद से एक्ट्रेस के करियर को एक नया मोड़ मिला। आइए जानें कैसे परिणीति की वजह से रश्मिका को ये रोल ऑफर हुआ और उनकी तकदीर बदल गई।
View this post on Instagram
मेकर्स ने फिल्म में रणबीर की पत्नी के रोल के लिए पहले परिणीति चोपड़ा को चुना था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। हाल ही में परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ ‘आप की अदालत’ में आई थीं, जहां उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने लव लाइफ, फिल्म और जिंदगी से जुड़े कई पहलूओं पर खुलासा किया। इसी दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म एनिमल को ठुकराने के पीछे की वजह भी बताई।
एक्ट्रेस ने एनिमल को रिजेक्ट करने की वजह पर बात करते हुए कहा, "सच कहूं तो शायद ऊपर वाला कुछ अच्छा प्लान कर रहा था। मैं एनिमल करने के लिए तैयार थी। सब कुछ प्लान हो चुका था। डेट्स भी कंफर्म हो गई थीं, पर फिर सेम डेट्स पर ही मुझे चमकीला का ऑफर मिल गया।"
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उन्हें इस फिल्म के कई गाने मिल रहे थे, जो उन्हें गाने थे। एक्ट्रेस ने बताया कि इम्तियाज अली उनके फेवरेट डायरेक्टर हैं। वो हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थीं और उन्हें इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा भी बहुत कुछ करने का मौका मिल रहा था। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म चमकीला को चुना। एक्ट्रेस को इस फिल्म से खूब प्यार और नाम मिला। ऐसे में उन्हें एनिमल छोड़ने के लिए कोई भी पछतावा नहीं है।
View this post on Instagram
इंटरव्यू में राघव ने बताया कि अगर परिणीति ने फिल्म चमकीला ना की होती, तो हम मिले ही ना होते। चमकीला की शूटिंग पंजाब में हुई थी। इस दौरान दोनों को साथ में वक्त बिताने का मौका मिला। ऐसे में एक्ट्रेस को 900 करोड़ की फिल्म एनिमल ठुकराने के बाद भी जीवन का सबसे बड़ा सुख मिला।
यह भी देखें- Parineeti Chopra Birthday: परिणीति चोपड़ा के बारे में जानिए ये अनसुनी बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।