herzindagi
israel film festival

आखिर सेलेब्स क्यों कर रहे हैं इजराइल फिल्म फेस्टिवल को रद्द करने की मांग

गाजा में हुई तबाही के बाद सेलेब्स इजराइल फिल्म फेस्टिवल को रद्द करने की मांग करने कर रहे हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 18:30 IST

इजराइल हमास युद्ध के चलते करीब 10 महीने से अधिक समय से बमबारी झेल रहे गाजा के नागरिक काफी परेशान है। इस दौरान करीब गाजा के 40 हजार लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में वहां का माहौल काफी खराब चल रहा है। ऐसे में गाजा में लोगों के साथ काफी गलत हुआ है। 

कब होना था इजराइल फिल्म फेस्टिवल

naseeruddin shah to ratna pathak

इसी बीच इजरायल फिल्म फेस्टिवल 21 और 22 अगस्त को होने वाला था। ऐसे में सेलेब्स ने इस आयोजन को रद करने की मांग की है। नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के साथ ही कई सेलेब्स ने यह कहा है कि इस फेस्टिवल का आयोजन नहीं करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है यह नारा? क्या है इसका मतलब और कहां से हुआ शुरू

किसने की जराइल फिल्म फेस्टिवल को रद्द करने की मांग

वहीं एक ऑनलाइन याचिका में यह भी दावा किया गया है कि गाजा में चल रहे युद्ध के बैकग्राउंड में स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया जा रहा है। कई सेलेब्स समेत इंडस्ट्री के लोगों ने यह बयान जारी किया है कि यह स्क्रीनिंग अभी करना पूरे तरीके से मूर्खता साबित हो सकती है। क्योंकि पूरी दुनिया इजरायल के युद्ध को देख रही है। ऐसे में इजराइल फिल्म फेस्टिवल को रद्द करना ही उचित होगा। 

इसे भी पढ़ें- दो साल में इतनी बदल गई अफगान महिलाओं की जिंदगी, आंकड़े दिखाते हैं बेरहमी की तस्वीर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।