herzindagi
facts about Nargis Dutt

ताउम्र मां के कर्ज उतारने में बीती जिंदगी, जानिए इस अभिनेत्री से जुड़ी कुछ खास बातें

खेलने की उम्र में इस खूबसूरत अभिनेत्री ने एक्टिंग से शुरू किया करियर, आज हम आपको एक सुपरहिट एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-05-06, 12:41 IST

हिंदी सिनेमा की कई दमदार फिल्मों में काम कर चुकी नरगिस दत्त आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में अभिनेत्री ने खास पहचान बनाई थी। नरगिस अब हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी फैंस उनकी लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।

नरगिस दत्त का असली नाम क्या है

नरगिस दत्त का असली नाम फातिमा राशिद है। उनकी मां जद्दनबाई एक फेमस कंपोजर हुआ करती थी। वहीं 1929 में जन्मी नरगिस दत्त ने बतौर बाल कलाकार 6 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। वहीं 12 साल की उम्र तक वह काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई थी।

कर्ज उतारने में बीती नरगिस दत्त का जीवन

कहा तो यह भी जाता है कि उनकी मां के ऊपर काफी ज्यादा कर्ज था। ऐसे में काफी कम उम्र से ही उन्होंने अपनी बेटी से काम करवाना शुरू कर दिया था। नरगिस दमदार एक्टिंग के कारण उन्हें महज 14 साल की उम्र में फिल्म तकदीर में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला। यह फिल्म हिट साबित हुई थी इसके बाद बैक- टू- बैक उन्हें कई फिल्मों का और ऑफर मिला।

इसे भी पढ़ें- राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने को तैयार थीं नरगिस, फिर इस एक बात ने बदल दिया फैसला

नरगिस ने कब रचाई शादी

nargis dutt and raj kapoor

खास बात यह है कि उन्होंने अपने करियर के अधिकांश फिल्मों में राज कपूर संग काम किया था। वहीं अभिनेत्री अपने करियर के पीक समय में सुनील दत्त से शादी रचा ली। इसके बाद परिवार के लिए उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया। नरगिस को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- नरगिस दत्त ऐसी पहली महिला अभिनेत्री जो राज्यसभा की सदस्य बनीं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।