बॉलीवुड में 90 के दशक में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज को किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी खूबसूरती के कायल न केवल उनके फैंस हैं बल्कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज भी थे। मशहूर हीरो राजेश खन्ना के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बेहद ही हिट रही है। फिल्मों की कहानी और रोल पसंद आने पर नब्बे के दशक के एक्टर और एक्टर्स सभी एक-दूसरे के साथ या विपरीत कैरेक्टर निभाते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं हाल ही में मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह कभी-भी शाहरुख खान की मां का रोल नहीं करना चाहती हैं। यह बात जानने के बाद यकीनन आपके दिमाग में सवाल आया होगा कि ऐसा क्यों। चलिए जानते हैं कि आखिर मुमताज क्यों किंग खान की मां का रोल नहीं निभाना चाहती हैं।
शाहरूख खान की मां का किरदार क्यों नहीं निभाना चाहती मुमताज
90 के दशक की जानी-मानी दिग्गज अदाकारा मुमताज ने एक इंटरव्यू में यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी फिल्म में किंग खान की मां का किरदार नहीं करना चाहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में 77 साल की मुमताज में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। मुमताज से जब कहा गया कि जब जया बच्चन शाहरुख खान की मां का किरदार निभा सकती हैं, तो आप क्यों नहीं। उस उन्होंने कहा कि वह जया का फैसला है। लेकिन मैं केवल उस एक्टर या एक्टर्स की मां का किरदार निभाऊंगी, जो मुझसे 20 साल छोटा हो। वह भी तब, जब मैं स्क्रीन पर सुंदर दिखूं। बता दें कि साल 1969 में जन्में शाहरुख खान इस वर्ष 60 साल के हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-कौन हैं Seema Singh? जिनकी बेटी की संगीत सेरेमनी में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, कुछ महीने पहले खरीदा था लगभग शाहरुख खान के 'मन्नत' जितना महंगा पेंट हाउस
27 साल की उम्र में छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
मुमताज ने 27 साल की उम्र में युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने अपनी फैमिली के लिए इंडस्ट्री से अपने कदम पीछे ले लिए थे और लंदन शिफ्ट हो गई थीं। इंडस्ट्री में मुमताज की आखिरी फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई आईना थी। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 8 लाख रुपये चार्ज किया था।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं मुमताज
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मुमताज दारा सिंह के साथ 16 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस लिस्ट में 'वीर भीमसेन', 'टार्जन कम्स टू दिल्ली', 'सिंकदर-ए-आजम' और 'रुस्तम-ए-हिंद' जैसी कई अन्य फिल्में शामिल है।
इसे भी पढ़ें-दिलीप कुमार से लेकर परेश रावल तक इन 10 इंडियन एक्टर्स ने फिल्मों में निभाया ट्रिपल रोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों