सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी हेलेना ल्यूक ने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि हेलेना मिथुन की पहली पत्नी थीं। उनका निधन अमेरिका में 3 नवंबर रविवार को हुआ है। इस घटना की जानकारी मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पिछले कुछ दिनों से हेलेना की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी,उन्होंने रविवार को सुबह 9:20 पर फेसबुक पर अपनी आखिरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अजीब महसूस हो रहा है। मिक्स फीलिंग आ रही है। पता नहीं क्यों? असमंजस में हूं...
आपको बता दें कि हेलेना अपने जमाने की एक मशहूर अदाकारा थीं। उन्होंने कई दिग्गज कलाकार के साथ काम किया था। साल 1985 में हेलेना ने फिल्म मर्द में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म में वह ब्रिटिश राजकुमारी लेडी हेलेना के किरदार में नजर आई थीं।इसके अलावा वह दो गुलाब, आओ प्यार करें और भाई आखिर भाई होता है जैसी फिल्मों में काम किया था।
यह भी पढ़ें-Rohit Bal: चर्चित फैशन डिजाइनर रोहित बल का हुआ निधन, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपने टैलेंट के लिए थे मशहूर
बता दें कि हेलेना ल्यूक ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ गुपचुप शादी रचा ली थी, लेकिन अफसोस यह शादी सिर्फ 4 महीने ही चल पाई। एक इंटरव्यू में हेलेना ने बताया था कि मिथुन ने उनका ब्रेनवाश किया था और उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें प्यार करते हैं, लेकिन में बिल्कुल भी ऐसे नहीं थे। शादी टूटने के बाद हेलेना भारत छोड़कर चली गईं। हेलेना कई सालों से न्यूयॉर्क में रह रही थीं। उन्होंने फिल्मों के बाद डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम किया।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।