Hina Khan से पहले इन एक्ट्रेसेस को हुआ था Cancer, मौत को दी थी मात

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। बता दें कि हिना खान से पहले भी कई अभिनेत्रियों ने इसका दर्द को फेस किया और मौत को जंग को जीता है। चलिए जानते हैं अभिनेत्रियों के बारे में।

 
Actress Face Pain Of Breast Cancer

Actress Who Face Pain Of Breast Cancer: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर कर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था। सभी फैंस हिना खान के जल्दी अच्छे होने की दुआ कर रहे हैं। एक्ट्रेस आए-दिन अपनी बीमारी और लाइफस्टाइल से जुड़ी वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस मुश्किल भरे वक्त में भी उनके चेहरे की मुस्कान कम नहीं हुई और वह इस दर्द से हिम्मत के साथ झेल रही है। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने अपने बालों को शॉर्ट कराया था। इसके बाद अब उन्होंने सिर से पूरे बाल कटवा दिए हैं। हाल ही में उनका वीडियो सामने आया, जिसमें वह कैप लगाए नजर आ रही हैं। फिल्म जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो न सिर्फ इस बीमारी का दर्द झेला बल्कि मौत की जंग को जीता। इस लेख में आज हम आपको उन अदाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मौत की जंग को हंसते-हंसते जीता।

मनीषा कोइराला

'हीरा मंडी' में अपनी एक्टिंग और अदा से सबका दिल जीतने वाली मनीषा कोइराला फिल्म जगत पर 90 के दशक से राज कर रही हैं। बता दें, साल 2017 में एक्ट्रेस को ओवेरियन कैंसर हुआ था। उन्होंने इस दर्द को बड़े ही हिम्मत के साथ न सिर्फ झेला बल्कि मौत को हराकर अपनी जिंदगी जी रही हैं।

सोनाली बेंद्रे

फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाली सोनाली बेंद्रे कैंसर का शिकार हो चुकी है। उन्होंने अपनी इस जर्नी को हिम्मत और जज्बे से साथ जिया और मौत को मात दी। हालाहि में वह 'दि ब्रोकन सीरीज' में नजर आई थी।

महिमा चौधरी

90 के दशक में 'परदेस' फिल्म से रातों-रात लोगों के दिलों पर राज करने वाली महिमा चौधरी भी इस बीमारी का शिकार हुई है। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी, और उन्होंने इस जंग को मात दिया।

ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि उन्हें अपनी बीमारी का शुरुआत में ही इसका पता चल गया था और वह ठीक हो गई हैं।

शगुफ्ता अली

80-90 के दशक से टीवी पर राज करने वाली शगुफ्ता अली टीवी सीरियल से लेकर कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री 'पुनर्विवाह', 'एक वीर की अरदास वीरा' जैसे तमाम प्रसिद्ध धारावाहिक में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री शगुफ्ता अली ने लंबे समय तक कैंसर की जंग लड़ी थी और उसे मात दिया।

इसे भी पढ़ें-जरीन खान ने अपने फ्लॉप करियर पर कही ये बड़ी बात, जानें क्यों नहीं मिली कामयाबी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP