पिता की नौकरी छूटी तो हीरोइन बनी यह एक्ट्रेस, 36 की उम्र में हुई दर्दनाक मौत

Madhubala Death Reason: मधुबाला ने बहुत ही कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया था। परिवार की गरीबी को देखते हुए उन्होंने केवल 9 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। इस टैलेंटेड एक्ट्रेस की मौत बहुत ही दर्दनाक थी। एक्ट्रेस जीना चाहती थी, लेकिन उनकी बीमारी ने उन्हें जीने नहीं दिया। आइए जानें, मधुबाला की मौत से जुड़ा किस्सा...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-17, 16:03 IST
Madhubala Death Reason

Madhubala Death And Life Struggle Story: कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें आज भी उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए याद किया जाता है। इन्हीं में से एक मशहूर अदाकारा ऐसी भी हैं, जिन्हें उनकी दर्दनाक और कम उम्र में मौत के लिए जाना जाता है। इस एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में स्टारडम हासिल कर लिया था, लेकिन इनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बात हो रही है मधुबाला की। मधुबाला को दुनिया से रुखसत हुए 56 साल हो चुके हैं। हालांकि, उनके किस्से आज भी लोगों के दिलों में हैं।

मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। बहुत कम वक्त में ही उन्होंने जबरदस्त स्टारडम हासिल किया। पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने बहुत दुख देखा। कहते हैं, परिवार से लेकर प्यार तक मधुबाला किस्मत की मारी थी। एक्ट्रेस ने 36 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। मधुबाला के परिवार ने बहुत ही गरीबी में जिंदगी काटी। एक्ट्रेस की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में सभी खुलासे किए थे। आइए जानें, मधुबाला की मौत से जुड़ा वो किस्सा...

पिता की छूट गई थी नौकरी

father had lost his job

मधुर भूषण ने 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में अपनी बहन मधुबाला को लेकर बताया था कि पिता की नौकरी जाने के बाद परिवार गरीबी से जूझ रहा था। उनके 11 भाई-बहन थे। उनके हालात इतने खराब हो चुके थे कि एक भाई का निधन हो गया। परिवार के पास उसके लिए कफन खरीदने के भी पैसे नहीं थे। वहीं, पिता की नौकरी भी छूट गई, तो आखिर में उनकी बहन मधुबाला को फिल्मी दुनिया में कदम रखना पड़ा।

पिता का बदल गया था बर्ताब

मधुर भूषण ने बताया कि उनके पिता ही मधुबाला को 9 साल की उम्र में सेट पर लेकर जाया करते थे। 16 साल की उम्र में ही मधुबाला एक बड़ी स्टार बन गई थीं। उस दौरान उनके पास कई फिल्में थीं, लेकिन तभी पिताजी का बर्ताब उनके लिए अचानक कट्टर होने लगा। उनके बर्ताव के चलते सभी लोग उन्हें हिटलर बोलने लगे थे। मधुर भूषण ने बताया कि एक बार एक पत्रकार ने लिखा था कि वह और मधुबाला अताउल्लाह खान की औलाद नहीं है। इस पर उनके पिताजी ने उस पत्रकार को कोर्ट में भी घसीटा था।

पिता ने मधुबाला पर लगा दी थीं पाबंदियां

Father had imposed restrictions on Madhubala

मधुबाला पर उनके पिताजी ने कई पाबंदियां लगा दी थीं। मधुर भूषण ने बताया कि खबरों में उनका नाम कई मर्दों के साथ जोड़ा जाने लगा। मधुबाला को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें भी कई बार प्यार हुआ। हालांकि, उन्हें इंटर-फेथ मैरिज से भी डर लगता था। आगे चलकर वक्त बिल्कुल बदल गया। सभी को मधुबाला के दिल में छेद होने की बात पता लगी। डॉक्टर ने बताया कि वह केवल 2 साल की मेहमान हैं। इस वक्त उनकी बीमारी का कोई इलाज ही नहीं था।

मौत के बाद मिला इलाज

received treatment after death

मधुबाला की मौत के डेढ़ साल बाद डॉक्टर्स को उनकी बीमारी का इलाज मिल पाया। उनकी बहन ने बताया कि मधुबाला जीना चाहती थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें भले ही 2 साल की मोहलत दी थी, लेकिन इसके बाद भी, मधुबाला 9 साल तक जिंदा थीं। हालांकि, उनका शरीर सूख चुका था। उनकी हड्डियां दिखने लगी थीं। उनके नाक और मुंह से खून आता था। अंतिम दिनों में उन्होंने खुद को कमरे तक सीमित कर लिया था। मधुबाला को मलाल था कि मौत की कगार पर आने पर भी फिल्म इंडस्ट्री से कोई उनका हाल तक लेने नहीं आया।

यह भी देखें-Death anniversary: दिलीप से प्यार और किशोर कुमार से शादी, ये हैं मधुबाला की जिंदगी से जुड़ी 5 अहम बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP