फिल्मों के सपोर्टिंग एक्टर्स असल जिंदगी में भी हैं पति-पत्नी, ‘हम आपके हैं कौन’ के लल्लू-चमेली ने भी की थी शादी

हिंदी फिल्मों में हीरो-हीरोइन की केमेस्ट्री के साथ ही सपोर्टिंग किरदार में नजर आने वाली जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि फिल्मों में नजर आने वाले ये किरदार असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में-
Who supporting actors are real life couples

बॉलीवुड में कई ऐसे सपोर्टिंग एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने अलग-अलग फिल्मों में किरदार निभाकर अपनी खास दर्शकों के बीच बनाईं। ये कलाकार कभी मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर या एक्ट्रेस के दोस्त तो कभी नौकर या कभी माता-पिता का कैरेक्टर निभाते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिल्मों में सपोर्टिंग कपल्स की जोड़ी और उनके बीच की केमेस्ट्री इतनी जबरदस्त होती है कि कई बार लोग उन्हें असल जीवन में भी पति-पत्नी के रूप में देखना चाहते हैं। बता दें कि इसमें से कई कलाकार रियल लाइफ में एक-दूसरे के पार्टनर है। इस लेख में आज हम आपको उन्हीं सहायक अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑफस्क्रीन खूबसूरत जोड़ी हैं।

लक्ष्मीकांत बेर्डे और चमेली प्रिया अरुण

Who supporting actors are real life couples

90 के दशक की अगर सलमान और माधुरी दीक्षित की फिल्म का नाम पूछे, तो यकीनन हम आपके हैं कौन दिमाग में जरूर आएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों पूछ रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस फिल्म में नौकर कल्लू लक्ष्मीकांत बेर्डे और चमेली प्रिया अरुण का किरदार निभाने वाले एक्टर असल जीवन में पति-पत्नी थे। लक्ष्मीकांत बेर्डे मराठी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं प्रिया अरुण हिंदी सिनेमा का मशहूर नाम हैं। हालांकि, लक्ष्मीकांत का निधन हो चुका है।

कुमुद मिश्रा और आयशा रजा

kumud rja wife name

अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली LLB' में विलेन सुर्यवीर सिंह का कैरेक्टर निभाने वाले कुमुद मिश्रा और फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में जाह्नवी कपूर की मां बनीं आयेशा रजा ऑफस्क्रीन पति-पत्नी हैं। ये दोनों कलाकार फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने टैलेंटड सपोर्टिंग एक्टर्स में से एक हैं।

मेहर विज और मानव कौल

सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी की मां का किरदार निभाने वाली अदाकारा मेहर विज और मानव कौल असल जीवन में पति-पत्नी हैं। साल 2009 में इन दोनों ने शादी की थी।

मनोज पाहवा और सीमा पाहवा

Bollywood Supporting Actors

मनोज पाहवा ‘ऑफिस ऑफिस’, ‘दम लगाके हईशा’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘मुल्क’, ‘अर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुके हैं। बता दें कि सपोर्टिंग एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा असल जीवन में पति-पत्नी है। वहीं, सीमा पाहवा भी ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपने नेचुरल अभिनय से सराही गई हैं।

रसिका अगाशे और मोहम्मद जीशान अय्यूब

these supporting actors are real life husband wife

साउथ एक्टर धनुष की फिल्म 'रांझणा' में दोस्त का किरदार निभाने वाले मोहम्मद जीशान अय्यूब और 'स्कूप' वेब सीरीज में जेलर का किरदार निभाने वाली रसिका अगाशे असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं। इसके अलावा 70-80 के दशक में फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता ओम शिवपुरी और टीवी के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बा का किरदार निभाने वाली सुधा शिवपुरी दोनों रियल लाइफ पति-पत्नी थे। वहीं 'ए थर्सडे' में किरदार निभाने वाले अतुल कुलकर्णी और गीतांजलि कुलकर्णी के पति-पत्नी हैं। गीतांजलि कुलकर्णी ने वेब सीरीज 'गुल्लक' में शांति देवी का कैरेक्टर प्ले किया है।

इसे भी पढ़ें-शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान में जब पार्टी के बीच हो गई थी खतरनाक लड़ाई, चलाईं गोलियां और फिर पहुंचे पुलिस स्टेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP