बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 जनवरी साल 2023 एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुना था और बड़े ही धूम-धाम से शादी कर ली थी। वहीं अब इस कपल के घर का नन्हा मेहमान आने वाला है और इस बात कि जानकारी खुद इस कपल ने एक स्टोरी शेयर करके दी है। इन दोनों से स्टार की शादी-शुदा ज़िन्दगी बेहद ही अच्छी चल रही हैं तो वहीं इंडस्ट्री में भी इन दोनों स्टार की बॉक्स ऑफिस जर्नी काफी अच्छी रही और इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन स्टार की उन फिल्मों के बारे बताया है कि जिसकी वजह से ये स्टार कपल हिट हुआ।
कियारा आडवाणी की हिट फिल्में
कियारा आडवाणी ने कई सारी फिल्मों में काम किया हैं लेकिन, उनकी हिट फिल्में एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016), कबीर सिंह (2019), गुड न्यूज़ (2019), कलंक, लक्ष्मी, भूल भुलैया 2 (2022), जुगजुग जीयो, सत्यप्रेम की कथा (2023), गोविंदा नाम मेरा (2023), गेम चेंजर (2025) और साल 2021 में आई फिल्म शेरशाह (2021) है। इन फिल्मों में काम करके एक्ट्रेस को एक इंडस्ट्री में नई पहचान मिली थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की हिट फिल्में
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से की थी और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। उसके साथ एक विलेन (2014) भी उनकी हिट फिल्म रही थी साथ ही, शेरशाह भी उनकी हिट फिल्मों में से एक है। वहीं एक्टर ने पूर एंड सन्स (2016), इत्तेफाक (2017), मरजावां (2019) और शेरशाह (2021) है। साथ ही, थैंक गॉड (2022), मिशन मजनू (2023) भी हैं।
शेरशाह मूवी में किया था साथ में काम
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साथ में शेरशाह मूवी में नजर आए थे, ये फिल्म जहां हिट हुई तो वहीं इसके बाद हर किसी को ये जोड़ी भी खूब पसंद आई। वहीं कई सालों को एक-दुसरे को डेट करने के बाद कियारा आर सिद्धार्थ ने शादी कर ली और अब ये दोनों माता-पिता बनने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें-स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर शेरशाह तक, काफी खास है सिद्धार्थ मल्होत्रा की बॉलीवुड जर्नी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram/IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों