herzindagi
Kangana Ranaut MP House

Kangana Ranaut MP House: 100 साल पुराने MP हाउस को कंगना रनौत ने बनाया महल, गृह प्रवेश की तस्वीरों में दिखाई अंदर की झलक

कंगना रनौत ने अक्षय तृतीया के मौके पर दिल्ली के MP हाउस में शिफ्ट कर लिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं। आइए, यहां देखते हैं कि किस तरह से 100 साल पुराने MP हाउस को कंगना ने रिस्टोर किया है। 
Editorial
Updated:- 2025-05-05, 19:17 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में अपना करियर बनाने वालीं कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। इस बार कंगना रनौत किसी फिल्म या राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि अपने नए घर के लिए लाइमलाइट में हैं। जी हां, कंगना रनौत ने सांसद बनने के लगभग एक साल के बाद दिल्ली के सरकारी आवास यानी सांसद बंगले में शिफ्ट कर लिया है। कंगना रनौत ने अक्षय तृतीया के मौके पर MP हाउस में गृह प्रवेश किया है और सोशल मीडिया पर उसकी झलक भी दिखाई है।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर MP हाउस में गृहप्रवेश की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा, आखिरकार दिल्ली MP हाउस में शिफ्ट होने का थोड़ा समय मिल ही गया। 100 साल पुराने MP हाउस को रिस्टोर करना आसान नहीं था। साथ ही, कंगना ने घर सजाने में उनकी मदद करने वाली डिजाइनर दर्शिनी को भी टैग किया है और उन्हें शुक्रिया किया है। एक तस्वीर में वह दर्शिनी के साथ पोज भी करती नजर आ रही हैं। आइए, यहां देखते हैं, कंगना रनौत ने किस तरह से 100 साल पुराने MP हाउस को रिस्टोर किया है।

100 साल पुराने MP हाउस को कंगना रनौत ने बनाया महल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Darshini (@design_by_darshini)

कंगना रनौत का MP हाउस सजाने वालीं दर्शिनी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दर्शिनी ने बताया है कि दिल्ली के दिल में दशकों पुराने बंगले को रिस्टोर करना छोटा काम नहीं था, खासकर जब आपको इसे ओरिजिनल सोल में लेकर आना हो। कोई फ्रिल्स नहीं, कोई शॉटकर्ट नहीं, सिर्फ धैर्य, करने की चाह और जैसा वह पहले था उसके प्रति गहरा सम्मान। हमने इस बंगले का ऑरिजिनल लेआउट, फ्लो और डिग्निटी यानी गरिमा को वापस लाने के लिए काफी मेहनत की है। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने दिया था करण जौहर को साथ में फिल्म करने का ऑफर, बोलीं 'अच्छी फिल्म बनाऊंगी...सास-बहू के झगड़े पर नहीं होगी'

यह एक ऐसा घर है जो वास्तुकला और प्रतीकात्मक रूप से अहम है। यह कंगना रनौत का सांसद के रूप में पहला बंगला है। एक ऐसी जगह जो उनकी इस जर्नी में नया मील का पत्थर है।

दर्शिनी ने आगे पोस्ट में लिखा कि इस घर को सजाने में हैंड पेंटिंग्स का अहम रोल है। दीवारों और छत से लेकर कोनों में मुश्किल आर्ट जानबूझकर किया गया है। यह स्लो वर्क है, लेकिन मीनिंगफुल है। इस घर में रहने वाली महिला के व्यक्तित्व को कैरी करता है...।

कंगना ने पिछले साल बेचा था मुंबई वाला बंगला 

Kangana Ranaut Shift To Delhi MP House

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 सितंबर में कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित बंगला 32 करोड़ में बेचा था। कंगना का बंगला बांद्रा के पोश एरिया वेस्ट पाली हिल में स्थित था। इसे उन्होंने साल 2017 में 20.7 करोड़ की कीमत में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ने अपनी बांद्रा प्रॉपर्टी पर 27 करोड़ का लोन लिया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मणिकर्णिका को बनाने के लिए किया था।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ही नहीं ये एक्टर्स भी आजमा चुके हैं राजनीति में अपना लक

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट 

Kangana Ranaut New house

कंगना रनौत के मूवी करियर पर नजर डालें तो वह साल 2019 के बाद से काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। 'जजमेंटल है क्या की रिलीज के बाद कंगना रनौत की कोई भी फिल्म हिट या सुपरहिट की कैटेगरी में शामिल नहीं हुई है। हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई है। इस फिल्म को कंगना ने सोलो डायरेक्ट भी किया है, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनेस नहीं कर सकी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अब डायरेक्टर विजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट थलाइवी में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु के को-स्टार आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Kangana Ranaut

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।