बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में अपना करियर बनाने वालीं कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। इस बार कंगना रनौत किसी फिल्म या राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि अपने नए घर के लिए लाइमलाइट में हैं। जी हां, कंगना रनौत ने सांसद बनने के लगभग एक साल के बाद दिल्ली के सरकारी आवास यानी सांसद बंगले में शिफ्ट कर लिया है। कंगना रनौत ने अक्षय तृतीया के मौके पर MP हाउस में गृह प्रवेश किया है और सोशल मीडिया पर उसकी झलक भी दिखाई है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर MP हाउस में गृहप्रवेश की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा, आखिरकार दिल्ली MP हाउस में शिफ्ट होने का थोड़ा समय मिल ही गया। 100 साल पुराने MP हाउस को रिस्टोर करना आसान नहीं था। साथ ही, कंगना ने घर सजाने में उनकी मदद करने वाली डिजाइनर दर्शिनी को भी टैग किया है और उन्हें शुक्रिया किया है। एक तस्वीर में वह दर्शिनी के साथ पोज भी करती नजर आ रही हैं। आइए, यहां देखते हैं, कंगना रनौत ने किस तरह से 100 साल पुराने MP हाउस को रिस्टोर किया है।
100 साल पुराने MP हाउस को कंगना रनौत ने बनाया महल
View this post on Instagram
कंगना रनौत का MP हाउस सजाने वालीं दर्शिनी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दर्शिनी ने बताया है कि दिल्ली के दिल में दशकों पुराने बंगले को रिस्टोर करना छोटा काम नहीं था, खासकर जब आपको इसे ओरिजिनल सोल में लेकर आना हो। कोई फ्रिल्स नहीं, कोई शॉटकर्ट नहीं, सिर्फ धैर्य, करने की चाह और जैसा वह पहले था उसके प्रति गहरा सम्मान। हमने इस बंगले का ऑरिजिनल लेआउट, फ्लो और डिग्निटी यानी गरिमा को वापस लाने के लिए काफी मेहनत की है।
यह एक ऐसा घर है जो वास्तुकला और प्रतीकात्मक रूप से अहम है। यह कंगना रनौत का सांसद के रूप में पहला बंगला है। एक ऐसी जगह जो उनकी इस जर्नी में नया मील का पत्थर है।
दर्शिनी ने आगे पोस्ट में लिखा कि इस घर को सजाने में हैंड पेंटिंग्स का अहम रोल है। दीवारों और छत से लेकर कोनों में मुश्किल आर्ट जानबूझकर किया गया है। यह स्लो वर्क है, लेकिन मीनिंगफुल है। इस घर में रहने वाली महिला के व्यक्तित्व को कैरी करता है...।
कंगना ने पिछले साल बेचा था मुंबई वाला बंगला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 सितंबर में कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित बंगला 32 करोड़ में बेचा था। कंगना का बंगला बांद्रा के पोश एरिया वेस्ट पाली हिल में स्थित था। इसे उन्होंने साल 2017 में 20.7 करोड़ की कीमत में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ने अपनी बांद्रा प्रॉपर्टी पर 27 करोड़ का लोन लिया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मणिकर्णिका को बनाने के लिए किया था।
इसे भी पढ़ें:कंगना रनौत ही नहीं ये एक्टर्स भी आजमा चुके हैं राजनीति में अपना लक
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत के मूवी करियर पर नजर डालें तो वह साल 2019 के बाद से काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। 'जजमेंटल है क्या की रिलीज के बाद कंगना रनौत की कोई भी फिल्म हिट या सुपरहिट की कैटेगरी में शामिल नहीं हुई है। हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई है। इस फिल्म को कंगना ने सोलो डायरेक्ट भी किया है, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनेस नहीं कर सकी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अब डायरेक्टर विजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट थलाइवी में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु के को-स्टार आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Kangana Ranaut
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों