herzindagi
celebrity who tried their luck in politics

कंगना रनौत ही नहीं ये एक्टर्स भी आजमा चुके हैं राजनीति में अपना लक

बॉलीवुड के ये सेलेब्स अपनी किस्मत राजनीति में भी आजमा चुके हैं। आज हम आपको उनका नाम बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-03-27, 12:26 IST

बॉलीवुड सेलेब्स किसी भी चीज में पीछे नहीं रहते हैं। अपनी लोकप्रियता का वह पूरे तरीके से फायदा उठाते हैं। ऐसे में कई सेलेब्स ने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपना खुद का व्यापार खोल दिया तो वहीं कई सेलेब्स ने एक्टिंग के बाद राजनीति में अपना करियर बनाने का सोचा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन सेलेब्स ने अपना करियर राजनीति में अजमाया है। 

कंगना रनौत 

एक्ट्रेस कंगना रनौत जो पहले खुद कहती थी कि वह कभी राजनीति का हिस्सा नहीं बनेगी। वह अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत को मौका दिया गया है। यह खबर आते ही हिमाचल प्रदेश के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन

   amitabh bachchan

इस लिस्ट में दूसरा नाम महानायक अमिताभ बच्चन का भी शामिल है। अमिताभ बच्चन ने आज भी फिल्मों में काम करते हैं। हालांकि साल 1984 के दौरान अमिताभ बच्चन ने सियासत में एंट्री ली और लोकसभा का चुनाव भी लड़ा। जीत हासिल करने के बाद भी एक्टर ने महज 3 साल के अंदर राजनीति में दूरी बना ली। अब वह फिल्मों में नजर आते हैं। 

गोविंदा

एक्टर गोविंदा ने अपने जमाने में कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है। गोविंदा ने भी साल 2004 में लोकसभी का चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्हें सफलता भी हासिल हुई थी। हालांकि अभिनेता का राजनीतिक सफर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने साल 2009 में राजनीति को अलविदा कह दिया। 

इसे जरूर पढ़ें: एक-एक पैसे के लिए मोहताज रह चुके हैं ये पांच सितारे

सनी देओल

सनी देओल अब भी फिल्मों में नजर आते हैं। सनी देओल ने भी अपना करियर एक दफा राजनीति में अजमाया था। साल 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से जीतकर संसद बने सनी का राजनीति से मन भर सा गया है। यही कारण है कि वह राजनीति छोड़ फिर से फिल्मों में नजर आ रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: पहली मुलाकात से लेकर इजहार-ए-मोहब्बत तक, ऐसे शादी तक पहुंची जैकी भगनानी-रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।