HZ Exclusive: पंजाबी एक्ट्रेस प्रीत कमल ने ऐसे जीता लोगों का दिल, जानें उनकी जर्नी

Punjabi Actress Prreit Kamal: पंजाबी एक्ट्रेस जल्द ही आपको फिर मामला गड़बड़ है फिल्म में नजर आएंगी। इस आर्टिकल में जानें कि हरजिंदगी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी के बारे में क्या बताया। 

 
know all about prreit kamal

Punjabi Actress Prreit Kamal: पंजाबी गानों और फिल्मों के लिए लोगों का क्रेज समय के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में हम आज आपके लिए पंजाब की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीत कमल से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने करियर और जर्नी के बारे में गहराई से जानकारी साझा की है।

प्रीत कमल के बारे में जानें

Punjabi Actress Prreit Kama

प्रीत कमल बताती हैं कि वो दिल्ली से हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही की है। इसके बाद प्रीत इंग्लैंड चली गई और उन्होंने वहीं से अपनी एमबीए की पढ़ाई की। प्रीत एक्ट्रेस बनने से पहले विदेश में रेडियो के लिए भी काम कर चुकी हैं। शुरुआत से ही उन्हें एंटरटेनमेंट जगत बहुत आकर्षित करता था।

प्रीत कमल के फिल्मी सफर की ऐसे हुई शुरुआत

know about Punjabi Actress Prreit Kama

प्रीत कमल ने विदेश पढ़ाई करने के बाद मुंबई से एक्टिंग कोर्स किया। प्रीत कमल की पहली फिल्म का नाम 'बबलू हैप्पी है' है। प्रीत शुरुआत से ही चाहती थीं कि वो बड़े होकर कोई ऐसी फील्ड चुने, जिसमें उन्हें फेम मिले। हाइट अच्छी होने की वजह से भी शुरुआत से ही हर कोई उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह देता था।

प्रीत कमल की स्ट्रग्ल लाइफ

प्रीत कमल बताती हैं, " 'बबलू हैप्पी है' फिल्म में मैंने तमन्ना नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो मुझे एक्टिंग कोर्स के बाद जल्दी मिल गई थी। मुझे पहली फिल्म के बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए स्ट्रग्ल करना पड़ता है। हर फिल्म के खत्म होने के बाद हमें नए ऑफर के लिए हार्ड वर्क करना पड़ता है।"

फिर मामला गड़बड़ है फिल्म में नजर आएंगी प्रीत कमल

प्रीत कमल की 6 अक्टूबर को नई फिल्म रिलीज हो रही है, जिसका नाम फिर मामला गड़बड़ है। इस फिल्म को सागर शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में एक्ट्रेस निंजा और जसविंदर भल्ला जैसे कलाकारों के साथ दिखेंगी। यह एक प्रीत कमल की पहली कॉमेडी फिल्म है, जिसे शूट करने से उन्हें बहुत मजा आया। (सोनम बाजवा का घर)

इसे भी पढ़ेंःParineeti Raghav Wedding Ceremony: सात फेरों के बाद राघव और परिणिति हुए एक, आप भी देखें लेटेस्ट तस्वीरें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP