Shobhita Was Rejected Because Of Her Dark Complexion: बॉलीवुड में छोटे शहरों से आने वाले लोगों को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। बाहर से आने वाले लोगों को अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत जतन करने पड़ते हैं। फिल्मी बैकग्राउंड ना होने के चलते उन्हें काम भी नहीं मिल पाता। इंडस्ट्री में आज कई ऐसे सितारे हैं, जो कभी ऑडिशन दे देकर थक गए थे। लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें काम नहीं मिलता था।
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें उनके स्किन टोन के चलते कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। इन्हीं में से एक शोभिता है। शोभिता धुलिपला ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि डार्क स्किन के चलते उन्हें हजारों बार ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया। आइए जानें, शोभिता धुलिपला की स्ट्रगल स्टोरी...
यह भी देखें- समांथा से तलाक के तीन साल बाद नागा चैतन्य ने की शोभिता धुलिपाला से सगाई, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
शोभिता का जन्म आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अपने सपने को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस केवल 16 साल की उम्र में ही मुंबई आ गईं थीं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2013 से लेकर ब्यूटी पेजेंट तक कई कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। उन्होंने फिलीपींस में मिस अर्थ 2013 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्होंंने एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने की सोची, लेकिन सांवली रंगत के कारण उन्हें 1000 ऑडिशन में रिजेक्शन झेलना पड़ा।
View this post on Instagram
लाख जतन करने और रिजेक्शन झेलने के बाद एक्ट्रेस को साल 2016 में फिल्म रमन राघव 2.0 में विक्की कौशल के साथ डेब्यू करने का मौका मिला। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इस दर्द के बारे में बात की थी। शोभिता ने कहा था, "मुझे आज भी याद है, जब मैं एड ऑडिशन के लिए गई तो मुझे कहा गया कि मैं ज्यादा गोरी नहीं हूं। मेरे मुंह पर मेरे चेहरे के लिए कहा गया कि मैं उतनी खूबसूरत नहीं हूं, जितनी एड्स के लिए जरूरत होती है।"
एबीपी लाइव को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, "मैं फिल्मी दुनिया से नहीं थी। ऐसे में मेरे लिए यहां एंट्री लेने का एक ही तरीका था ऑडिशन। मैं कुछ समय तक मॉडलिंग करती रही। इसी के साथ मैंने एड्स के लिए ऑडिशन भी दिए। मैंने अपनी लाइफ में कम से कम 1000 ऑडिशन दिए ही होंग।"
View this post on Instagram
साल 2019 में शोभिता को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज मेड इन हेवन से खास पहचान मिली। इसके बाद उन्हें मेजर, पोन्नियिन सेलवन 1 और 2, मेजर और द नाइट मैनेजर जैसी फिल्मों और सीरीज में काम करने का मौका मिला।
यह भी देखें- नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, आप भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।