Harbhajan Singh Love Story: जानिए, विश्व कप के नंबर 1 स्पिनर हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा की लव स्टोरी कैसे चढ़ी परवान

अपनी स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के नामचीन बैटरों के विकेट लेने वाले भज्जी नें अपना ही दिल गंवा दिया। गीता बसरा को 'द ट्रेन' फिल्म के 'वो अजनबी' गाने में देखा, तभी उन्हें गीता बेहद पसंद आईं थी।

did world cup number one spinner harbhajan singh met geeta basra know their love story ()

विश्व कप के नंबर 1 स्पिनर हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा की प्रेम कहानी भी किसी मैच से कम दिलचस्प नहीं है। ऐसा माना जाता है कि हरभजन सिंह ने जब पहली बार गीता बसरा को 'द ट्रेन' फिल्म के 'वो अजनबी' गाने में देखा, तभी उन्हें गीता बेहद पसंद आईं और 'लव एट फर्स्ट साइट' जैसी इस खूबसूरत जोड़ी के प्रेम कहानी का आगाज हुआ। इसके बाद उन्होंने गीता का फोन नंबर खोजा और उन्हें कॉल किया।

इस तरह उनके रिश्ते की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। यह पहली नजर का प्यार था, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। अपनी स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के नामचीन बैटरों के विकेट लेने वाले भज्जी ने अपना ही दिल गंवा दिया। यह कहानी उनके पहले मिलने से लेकर शादी तक की सफर की है। आइए जानते हैं इस प्रेम कहानी के खूबसूरत पहलू और जिंदगी में लिए गए बेहतरीन फैसले।

Harbhajan Singh and Geeta Basra When did Geeta and Harbhajan get married

हरभजन पांच बहनों के इकलौते भाई

उनकी लव स्टोरी की सबसे दिलचस्प बात यह थी कि दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक मीडिया और लोगों की नजरों से छुपा कर रखा। यह छुप-छुप कर मुलाकातें और बातचीत उनके प्यार को और भी रोमांचक और खास बनाती थीं। वे चाहते थे कि उनका रिश्ता निजी रहे, और इसी वजह वे अपने रिश्ते को लेकर बेहद सतर्क रहे। हालांकि, धीरे-धीरे उनके रिश्ते की खबरें मीडिया में आने लगी थी। हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को सरदार सरदेव सिंह और अवतार कौर के घर हुआ था और वह बुधवार को वह 44 साल के हो जाएंगे। हरभजन पांच बहनों में इकलौते भाई थे।

इसे भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनीं गीता बसरा, हरभजन सिंह ने ट्विटर पर जाहिर की खुशी

विश्व कप में हरभजन सिंह ने खेली शानदार पारी

साल 2011 विश्व कप में हरभजन सिंह ने टीम के लिए सभी मैच खेले और इस दौरान 9 विकेट हासिल किए। आईसीसी टूर्नामेंट के इस पूरे सीजन में हरभजन सिंह की इकॉनमी कमाल की रही। उन्होंने 4.48 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। वहीं, साल 2007 टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे, हरभजन ने 7 मैचों में 7 विकेट लिए। इसके साथ ही साल 2002 आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी 6 विकेट चटकाए। इस दौरान हरभजन की इकॉनमी 3.68 की रही।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

हरभजन सिंह का नाम कई विवादों के बीच भी घिरा रहा

1. एंड्रयू साइमंड्स विवाद

2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हरभजन पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ कथित विवादित टिप्‍पणी का आरोप लगा। इस घटना ने क्रिकेट जगत में काफी हलचल मचाई और हरभजन को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इस विवाद से निपटने में धैर्य और समझदारी का परिचय दिया।

2. श्रीसंत के साथ स्लैप गेट

आईपीएल के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने की घटना भी हरभजन के करियर का एक विवादित चैप्टर है। इस घटना के बाद हरभजन ने सार्वजनिक तौर पर खेद जताया और अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा, 'जो हुआ वो गलत था। मैंने गलती की थी। मेरी वजह से भारतीय टीम के मेरे साथी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और मैं भी शर्मिंदा हुआ था। ऐसा नहीं होना चाहिए था।'

इसे भी पढ़ें: Prenatal Yoga: गीता बसरा की तरह प्रेग्‍नेंसी में फिट रहने के लिए ये योग करें

3. एनसीए से निष्कासन

इन विवादों के चलते अनुशासनहीनता के आरोप में हरभजन को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से भी निकाला गया था। यह घटना भी उनके करियर में बड़ी मोड़ साबित हुई।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

हरभजन और गीता की शादी के बाद परिवार

हरभजन ने कुछ साल डेट करने के बाद अक्टूबर 2015 में एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी कर लिया। हरभजन सिंह और गीता बसरा ने 29 अक्टूबर 2015 को शादी की। गीता बसरा ने 27 जुलाई साल 2016 में एक बेटी हिनाया हीर और 10 जुलाई 2021 बेटा जोवन वीर सिंह को जन्म दिया। उनकी शादी एक भव्य समारोह था, जिसमें परिवार, दोस्तों और क्रिकेट तथा बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। शादी के बाद उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ और वे एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। दोनों अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP