Heeramandi Trailer: संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर रिलीज, सीरीज में दिखेगी 'मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली' की कहानी

नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दमदार डायलॉग्स और शानदार दृश्यों से भरपूर इस ट्रेलर में  वह सब कुछ है जो इसे संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज कहलाने का दावा रखता है।

 
sanjay leela bhansali web seriers heeramandi trailer

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ ही गई है, जिसके लिए सिने प्रेमी दिल थाम के बैठे थे। जी हां, बता दें कि संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' का ट्रेलर (Heeramandi Trailer)रिलीज हो चुका है। उम्मीद के मुताबिक ही यह ट्रेलर रोमांच से भरपूर दिख रहा है, जिसका हर एक सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

आलीशान से्टस और दमदार डायलॉग्स ने जीता दिल

गौरतलब है कि बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजी यह सीरीज पाकिस्तान में स्थित तवायफों के शाही मोहल्ला हीरामंडी पर आधारित है। पर इस ट्रेलर ने यह साफ कर दिया है कि यह सीरीज सिर्फ तवायफों की कहानी भर नहीं है बल्कि इसमें देश प्रेम भी है और आजादी की लड़ाई का जुनून भी।

आजादी की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज के ट्रेलर में अदिति राव हैदरी की आवाज में डायलॉग है... ' एक बार मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली बन कर सोचो’, जो कि तवायफों कुर्बानी और देशभक्ति की कहानी को बखूबी बयां करती है। देखा जाए तो लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर (Heeramandi Trailer) से इस वेब सीरीज की कहानी की काफी कुछ झलक मिलती है।

तवायफों कुर्बानी और देशभक्ति की कहानी है यह सीरीज

ट्रेलर में दिखाया गया है कि 'हीरामंडी' में मल्लिका जान (मनीषा कोइराला) का सिक्का चलता है, पर उसे चुनौती देती है दुश्मन की बेटी फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा)। फरीदन के बगावती सुर में देश भक्ति की अलख भी दिखती है। कुल मिलाकर इस ट्रेलर से पता चलता है इस सीरीज में दर्शकों को वो सब कुछ देखने को मिलने वाला है, जोकि संजय लीला भंसाली के ट्रेडमार्क वाली फिल्म में होता है। जैसे कि आलीशान से्टस, शानदार म्यूजिक और दमदार डायलॉग्स। चलिए देर किस बात की आप भी यहां देखिए 'हीरामंडी' का ट्रेलर...

बता दें कि यह मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है, जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेस तवायफों के किरदार में नजर आएंगी, तो वहींफरदीन खान और अध्ययन सुमन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली नेइस शो को मिताक्षरा कुमार और स्नेहिल दीक्षित मेहरा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का गाना 'सकल बन' असल में है 700 साल पुराना, जानें इसकी खासियत?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP