मनीषा कोइराला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। उन्होंने करीब 29 फिल्मों में अभिनय किया है। अब वह फिर से अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आने वाली हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मनीषा कोइराला का सफर इंडस्ट्री में कैसा रहा।
मनीषा कोइराला का करियर
मनीषा कोइराला ने अपनी करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म से की थी। हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'सौदागर' से एंट्री की थी। मनीषा कोइराला ने अपनी पहली फिल्म दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया था।
मनीषा कोइराला ने कई भाषा की फिल्मों में किया है काम
मनीषा कोइराला ने केवल हिंदी फिल्मों में नहीं बल्कि तेलुगू, नेपाली, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि मनीषा कोइराला के लिए साल 2012 खास नहीं था। इस दौरान उन्हें गर्भाशय का कैंसर हुआ था। इस जानलेवा बीमारी के कारण उन्होंने कई सालों तक कोई काम नहीं किया। चार साल चले लंबे इलाज के बाद मनीषा ठीक हुई।
यह भी पढ़ें-मनीषा कोइराला की लाइफ से जुड़े हुए हैं ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं मनीषा कोइराला
रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार सक्सेस के बाद वह शराब के नशे में डूबती चली गई। शराब की लत लगने के बाद उनका ध्यान धीरे- धीरे काम से हट गया। मनीषा राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मनीषा कोइराला नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं।
यह भी पढ़ें-6 घंटो की नींद, योग और साइकिलिंग, ये हैं मनीषा कोइराला के हेल्दी टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- fan page instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों