Govinda Net Worth And Income Sources: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि शादी के 37 साल बाद दोनों अलग होने वाले हैं और इनके रिश्ते में खटास आ चुकी है। हालांकि, कपल की ओर से तलाक को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टी नहीं की गई है। वहीं, एक्टर के सेक्रेटरी ने तलाक के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
हीरो नंबर 1 गोविंदा काफी लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन इसके बाद भी एक्टर करोड़ों की कमाई करते हैं। गोविंदा करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानें, गोविंदा की नेटवर्थ कितनी है? बिना फिल्में किए भी गोविंदा कैसे करोड़ों की कमाई करते हैं? जानिए, गोविंदा के घर से लेकर कार कलेक्शन्स के बारे में...
यह भी देखें-तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा का वीडियो वायरल, कहा- माई का लाल सामने तो आए...
गोविंदा की कुल संपत्ति कितनी है?
View this post on Instagram
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो नंबर 1 की अनुमानित कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपये के आसपास है। गोविंदा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके पास इनकम के कई सोर्स हैं। गोविंदा रियल एस्टेट मार्केट, ब्रांड एंडोर्समेंट और एक्टिंग के जरिए कमाई करते हैं। अक्सर गोविंदा रियलिटी शोज में अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। इससे भी उनकी अच्छी इनकम होती है।
हर साल करते हैं इतनी कमाई
View this post on Instagram
गोविंदा आज भी ब्रैंड्स के लिए काम करते हैं। ब्रैंड्स एंडोर्समेंट्स के जरिए हीरो नंबर 1 काफी अच्छी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गोविंदा हर साल लगभग 12 करोड़ की कमाई करते हैं। एनबीटी की एक खबर के मुताबिक, साल 2004 में चुनाव आयोग में दाखिल किए हलफनामे में उन्होंने अपनी नेटवर्थ का जिक्र किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी नेटवर्थ मात्र 14 करोड़ रुपये है।
मुंबई से लेकर कोलकाता तक है संपत्ति
मुंबई में गोविंदा के पास तीन लग्जरी घर हैं। उनके जुहू वाले घर का नाम 'जय दर्शन' है। उनके पास मुंबई के करीब 'मड आईलैंड' में भी एक घर है। इसके अलावा रुइया पार्क में भी उनका एक बंगला है। इसके अलावा, उनके पास कोलकाता में भी प्रॉपटी है। एक्टर के पास लखनऊ में भी खेतिहर जमीन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा होटल बिजनेस से भी अच्छी कमाई करते हैं।
कार कलेक्शन है कमाल
View this post on Instagram
गोविंदा के पास एक से बढ़कर एक कार भी है। एक्टर के पास Mitsubishi Lancer, Ford Endeavor, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC जैसी कई शानदार गाड़ियां हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों