फरीदा जलाल ने हीरामंडी के इस एक सीन के लिए भंसाली को कर दिया था साफ इनकार, बोलीं 'अनकम्फर्टेबल महसूस हुआ'

Farida Jalal Refused Sanjay Leela Bhansali For Drinking Scenes: फरीदा जलाल ने हीरामंडी सीरीज में एक अहम रोल निभाया है। सीरीज में एक सीन ऐसा था, जिसके बारे में सुनते ही फरीदा का शरीर ठंडा पड़ गया था और उन्होंने उस सीन के लिए संजय लीला भंसाली को साफ इनकार कर दिया था।
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-23, 08:00 IST
Farida Jalal Refused Sanjay Leela Bhansali For Drinking Scenes

Heeramandi Actress Farida Jalal: दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने अपने पूरे करियर में कई शानदार टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। फरीदा जलाला को संजय लीला भंसाली हीरामंडी में भी काम किया है। सीरीज में फरीदा के काम की काफी सराहना हुई। सीरीज में उन्होंने कुदसिया बेगम का किरदार निभाया था। इस हिट सीरीज में फरीदा जलाल ने एक सीन के लिए संजय लीला भंसाली को साफ इनकार कर दिया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।

जैसी ही संजय लीला भंसाली ने फर्स्ट सीन नैरेट किया, वैसे ही फरीदा को समझ आ गया था, वह ये सीन नहीं कर पाएंगी। उन्होंने सीधे इसके लिए इनकार कर दिया था। आइए जानें, फरीदा जलाल ने हीरामंडी में किस सीन के लिए संजय लीला भंसाली को इनकार कर दिया था?

सीन सुनकर ठंडी पड़ गई थीं फरीदा

हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में फरीदा जलाल ने संजय लीला भंसाली के साथ काम के अपने एक्सपीरियंस पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि स्टोरी सुनाते हुए संजय ने बताया कि कैरेक्टर एक पार्टी में बैठा है और उसके हाथ में शराब और सिगरेट है। फरीदा को ये सुनकर ही काफी अनकम्फर्टेबल फील हुआ। एक्ट्रेस ने बताया, "मैं ये सीन सुनकर ही ठंडी पड़ गई थी।"

संजय लीला भंसाली को किया इनकार

फरीदा ने संजय से कहा, "सर मैं ये सीन नहीं कर पाऊंगी। मेरे करियर में मुझे ऐसे कई करेक्टर मिले, पर मैंने हमेशा उन्हें मना किया। मैं कम्फर्टेबल नहीं, तो मैंने कहा सर मैं सिगरेट तो नहीं पकड़ पाऊंगी। इस पर उन्होंने मुझसे एक शब्द भी नहीं कहा। वो कमाल के इंसान हैं। उस मुलाकात के बाद उन्होंने कभी वह बात तक नहीं छेड़ी। उन्होंने सीरीज से वह सीन ही हटवा दिया। मैं काफी स्ट्रेस में थी, पर उन्होंने समझ लिया था कि मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं।"

स्क्रीन पर खुद को देखकर खुश थीं फरीदा

फरीदा ने कहा कि स्क्रीन पर खुद को इस तरह से देखकर वह खुश थीं। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने उस दिन शराब और सिगरेट पकड़ ली होती है, तो उनमें और हीरामंडी में रहने वालों में कोई अंतर नहीं रह जाता।

हीरामंडी का सीक्वल

बता दें कि जल्दी ही हीरामंडी का सीक्वल भी आएगा। इस फिल्म के पार्ट 1 में शर्मिन सेगल, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा और प्रतिभा रांटा जैसे कलाकारों मे एक साथ काम किया था।

यह भी देखें- Heeramandi Trailer: संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर रिलीज, सीरीज में दिखेगी 'मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली' की कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP