टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी के मशहूर अभिनेता नितिन चौहान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके फैंस और चाहने वाले को इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि महज 35 साल में वह दुनिया से चले गए। उनके साथ काम कर चुके स्टार्स सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके मौत की पुष्टि की है। वहीं हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई? लेकिन इससे जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि नितिन यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे और बीते कई सालों से मुंबई में ही रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक परिवार को इसकी खबर मिलने के बाद नितिन के पिता मुंबई पहुंच गए हैं, और उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा है।
टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने भी नितिन की मौक को लेकर एक इमोशनल पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा कि आपकी आत्मा को शांति मिले। काश तुम्हारे पास हर मुश्किल को झेलने की ताकत होती है। काश तुम मेंटली भी उती स्ट्रॉन्ग होते. जितनी तुम्हारा शरीर था।
वहीं विभूति ठाकुर के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई यह अंदाजा लगा रहा है कि नितिन चौहान ने आत्महत्या की है। लेकिन सच क्या है इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का भी इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है।
उनके करियर की बात करें तो नितिन रियलिटी शो दादागिरी 2 के विनर बनकर घर-घर मशहूर हुए थे। उन्हेंने दूरदर्शन के टीवी शो जिंदगी डॉट कॉम से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2012 में एमटीवी स्पिलट्सविला सीजन 5 का हिससा बिने, इससे भी उन्हें काफी पॉपूलारिटी मिली थी। इस शो में नितिन रनर अप रहे थे। क्राइमपेट्रोल से भी उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। बता दें कि आखिरी बार उन्हें टीवी पर साल 2022 में तेरा यार हूं मैं में देखा गया था।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।